Bird Hit On Spicejet Flight: लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. यह विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए.


सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया.


इंजन में कंपन के कारण विमान को लौटना पड़ा


स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया. एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा. इससे पहले सूत्र ने कहा था कि हवाई अड्डे पर पूर्ण ‘इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई थी. 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में कंपन की वजह से 11 बजे विमान वापस लौट आया.


इंजन नंबर दो से टकराया था पक्षी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट के इंजन में कंपन होने के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा. स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता का कहना है कि विमान के इंजन नंबर दो से एक पक्षी टकरा गया था. उड़ान निगरानी की वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों के मुताबिक, बोइंग 737-7 टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही दिल्ली वापस लौट आया और उसने सामान्य तरीके से लैंड किया. 


नहीं हुई आपातकालीन लेंडिंग


स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार 26 में 2024 को दिल्ली से ले तक SG-123 का संचालन करने वाला स्पाइसजेट B737 के इंजन से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद से उसे वापस बुला लिया गया और उसकी लैंडिंग करवा दी गई. उनका कहना यह है कि इसके बाद फ्लाइट की कोई आपातकालीन लेंडिंग नहीं हुई है. 


पक्षी के टकराने के बाद पुर्जे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं


खास बात यह है कि जब भी कोई पक्षी या कोई भी चीज उड़ती फ्लाइट से टकरा जाती है तो इसमें फ्लाइट के पुर्जे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं या फिर उनके क्षतिग्रस्त होने के संभावनाएं बढ़ जाती है. पक्षी के टकराने को बर्ड्स स्ट्राइक भी कहते हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नतीजों से पहले की भविष्यवाणी