नई दिल्लीः दिल्ली की संसद के ठीक सामने विजय चौक पर एक पक्षी पेड़ में फंसा हुआ था. पक्षी की छटपटाहट और शोर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा था. क्योंकि इलाका वीवीआईपी है इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रहती है. कुछ देर बाद वहां खड़े पुलिस कर्मियों का ध्यान भी पेड़ की तरफ गया. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में तैनात एएसआई हरि सिंह मीना भी वहीं तैनात थे. हरि सिंह मीणा ने पेड़ के नज़दीक जाकर देखा तो एक पक्षी पेड़ में फंसा हुआ था. पेड़ कुछ ऊंचा था लेकिन पक्षी छटपटा रहा था, इसलिए हरि सिंह मीना ने पेड़ पर चढ़कर पक्षी को उतारने की ठानी. उन्होंने नज़दीक पड़े दो पाइप की सीढ़ी बनाई और फिर पक्षी को पेड़ से निकालकर बचाया.


26 जनवरी की परेड के दौरान लाए गए पाइप से बनाई सीढ़ी
दरअसल हाल ही में 26 जनवरी की परेड निकली थी और उसी परेड के लिए लाया गया सामान अभी भी विजय चौक के आसपास पड़ा हुआ था. हरि सिंह मीना के मुताबिक उसी पाइप की सीढ़ी इन्होंने बनाई. उनका मकसद था कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही पक्षी को बचा लिया जाए. उनका कहना था कि क्योंकि हर एक जान कीमती है इसलिए उन्होंने कोशिश करके पक्षी की जान बचाई.