नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा से टीम इंडिया के पास एक ऐसा सितारा मौजूद रहा है जिसने टीम के लिए आधार स्तंभ का रोल अदा किया है. विपक्षी टीमें अक्सर उसी खिलाड़ी के ईर्द-गिर्द अपनी रणनीतियां बनाती रही हैं. एक वक्त में इस किरदार में लिटिल मास्टर सुनिल गावस्कर हुआ करते थे कभी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर. सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद कहा गया कि अब शायद ही कोई खिलाड़ी उस मुकाम तक पहुंच पाएगा. लेकिन भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है इसका अंदाज लगाना हमेशा मुश्किल होता है. इंसान चाहे लाख अनुमान लगाता रहे पर नियति हमेशा अपने लिए एक नायक का चयन करती है. भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद नायक के इस किरदार को विराट कोहली बखूबी निभा रहे हैं.


जब पिता के अंतिम संस्कार के बाद मैदान पर उतरकर बचाया मैच


5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 30 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 11 साल के इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर में विराट ने जो कामयाबी हासिल की है वो कई लोगों के लिए सिर्फ एक हसीन ख्वाब से ज्यादा कुछ नहीं हो सकता. विराट की आलोचना करने वाले अक्सर ये तर्क देते हैं कि विराट के सामने कभी वो चुनौतियां ही नहीं थी जिनका सामना सचिन और गावस्कर ने किया, लेकिन ये लोग आलोचन करने से पहले क्रिकेट के लिए विराट के समर्पण से अनजान होते हैं.


19 दिसंबर 2006 को तीन बजे रात को विराट कोहली को खबर मिलती है कि उनके पिता की ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई है. उस समय विराट की उम्र महज 17 साल थी. विराट उस वक्त दिल्ली और कर्नाटक के बीच चल रहे रणजी मैच में खेल रहे थे. अगर विराट की टीम ये मैच हार जाती तो उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. तब विराट अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वापस मौदान पर आते हैं और 90 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच बचा ले जाते हैं. ये सच विराट का क्रिकेट के प्रति समर्पण को दर्शाता है.


लोगों को हैरान करते है विराट के आंकड़ें
भारत की अंडर 19 टीम से लेकर सिनीयर क्रिकेट टीम तक विराट के बल्ले ने नित नए कीर्तिमान गढ़े. विराट के अभी तक के क्रिकेट करियर पर नजर ड़ाले तो विराट ने 73 टेस्ट मैचों की कुल 124 पारियों में 24 शतकों की मदद से 54.57 रन की औसत से 6331 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट ने 216 मैच की 208 पारियों में 37 शतकों की मदद से 59.83 की औसत से 10232 रन बनाए हैं. टी 20 की बात करें तो 20-20 क्रिकेट के 64 मैचों की 58 पारियों में 18 अर्धशतकों की मदद से 2021 रन बनाए हैं. क्रिकेटिंग करियर के आंकड़े उनकी प्रतिभा की एक बानगी भर हैं.


क्रिकेट के मैदान पर विराट की आक्रमकता क्रिकेट के पंडितों को हैरान कर देती है. ये विराट के जुनून का ही कमाल है कि कोई उन्हें आधुनिक युग का ब्रैडमैन तो कोई उन्हें आने वाले वक्त का सचिन कहता है. खुद क्रिकेट के भगवान सचिन का कहना है कि अगर उनके रिकार्ड को कोई तोड़ सकता है वो विराट ही हैं.


फिटनेस को बरकरार रखने के  लिए रोटी और ब्रेड को कहा ना
दिल्ली हमेशा से अपने खान-पान के लिए दुनिया भर मे मशहूर रही है और दिल्ली के विराट को भी मासालेदार खाना बहुत अजीज है. लेकिन विराट जानते हैं कि महान सफलता है लिए कई त्याग करने पड़ते हैं इसलिए विराट ने अपनी डाइट पर गजब का नियंत्रण कायम किया. विराट के खाने से रोटी और ब्रेड पूरी तरह से गायब हो गए. बॉडी को फैट से बचाने के लिए उन्होंने खाने में सिर्फ साल्मन मछली और लैंब ही खाते हैं.


जब पत्नी अनुष्का के लिए फैंस को लगाई फटकार
विराट ने पिछले साल बॉलीवुड की बबली गर्ल अनुष्का शर्मा से इटली के टस्कनी के आलीशान रिजॉर्ट में 11 दिसंबर शादी रचाई. लाजवाब क्रिकेटर होने के साथ विराट एक बेमिसाल पति भी हैं. 2015 में वर्ल्डकप से भारत के बाहर होने पर जब विराट के फैंस ने अनुष्का को ट्रेल किया तब विराट ने किसी की परवाह किए बिना सबको एक साथ फटकार लगाई.


क्रिकेट की दुनिया का ये सितारा हमेशा ऐसे ही जगमगाता रहे और अगले साल लंदन में होने में होने वाले वर्ल्ड कप से भारत के लिए झोली भरकर खुशियां लेकर आए. इसी प्रार्थना के साथ हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.


यह भी देखें: