Jharsuguda Bypoll: ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजू जनता दल की बड़ी जीत हुई है. यहां दीपाली दास ने अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी तन्खाधर त्रिपाठी को 48,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है. दीपाली दास ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं. नब किशोर दास की इस साल की शुरुआत में उनके सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 


दिलचस्प बात यह है कि इस उपचुनाव में दीपाली दास को अपने पिता की तुलना में अधिक वोट मिले हैं. दिवंगत पिता और बीजेडी नेता नब दास की तुलना में दीपाली को 8,578 वोट अधिक मिले और जीत का अंतर भी 3,022 वोटों से बढ़ गया. चुनाव आयोग के मुताबिक, दीपाली दास को 1.07 लाख वोट मिले, जबकि तन्खाधर त्रिपाठी को 58,384 वोट मिले. कांग्रेस के तरुण पांडेय 4473 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 


गोली मारकर हुई थी हत्या


इस शानदार जीत के बाद दीपाली ने  कहा कि यह झारसुगुड़ा के लोगों की जीत है. जो मेरे पिता से प्यार करते थे. यह जीत नाबा दास की है. यह उस जनता की जीत है जो लोग मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल से जुड़े हैं.


बताते चलें कि दीपाली दास के पिता और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बीते 29 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी, इस हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. 






नब किशोर दास के मौत के बाद से यह सीट खाली पड़ी थी. उनकी मौत के बाद अब उनके परिवार में उनकी पत्नी मिनाती और दो बच्चे हैं. खनन केंद्र झारसुगुड़ा जिले में नबा किशोर दास का अपना दबदबा है. 2019 के चुनावों से पहले नबा किशोर दास बीजद में जाने से पहले कांग्रेस में हुआ करते थे. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को मिला बजरंग बली का आशीर्वाद? बीजेपी के किलों में भी लगाई सेंध