ओडिशा के भद्रक जिले में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में हार के बाद विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा मजाक उड़ाये जाने से आहत होकर उम्मीदवार के पति द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं पति की आत्महत्या से आहत होकर उसकी पत्नी ने भी अपमान के जवाब में खुद की हत्या करने का प्रयास किया था. 


दरअसल उडीसा में हुये पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी की हार के लिए जीतने वाली पार्टी के समर्थकों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित मजाक उड़ाये जाने के बाद रमाकांत परिदा नामक शख्स ने अपने घर के अंदर रस्सी से खुद को लटका कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.


पत्नी ने भी आत्महत्या करने का प्रयास किया 


उनकी पत्नी सुमति परिदा जो पंचायत समिति सदस्य की उम्मीदवार थीं और ग्रामीण निकाय चुनावों में उनको हार का सामना करना पड़ा था ने भी  अपने पति के अपमान के कारण आत्महत्या करने का प्रयास किया था. आपको बता दें कि यह घटना तब हुई जब बीजू जनता दल (बीजद) ने पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए पद्मपुर पंचायत में एक भव्य जुलूस निकाला. इस पंचायत चुनाव के परिणाम पिछले सप्ताह फरवरी में तीन दिवसीय मतगणना के बाद घोषित किए गए थे.


विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने ग्रामीणों के सामने किया था अपमानित


समिति सदस्य प्रत्याशी के विजयी समर्थकों ने ग्रामीणों के सामने अपमानित किया. अत्यधिक मानसिक तनाव में उसने घर के अंदर छत के पंखे से रस्सी से लटक कर जान दे दी. परिजन उसे तुरंत जिला मुख्यालय अस्पताल भद्रक ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


दर्द सहन न कर पाने की वजह से उनकी पत्नी सुमति ने भी जहर खा लिया. गंभीर हालत में ग्रामीणों ने उसे भद्रक अस्पताल पहुंचाया. बाद में, उसे कटक के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां वह जीवन और मृत्यु के लिए संघर्ष कर रही है. (ओडिसा से रजनी कांत बिस्वल की रिपोर्ट)


Bhagwant Mann Oath Ceremony Live: सीएम पद की शपथ लेने से पहले बोले भगवंत मान- सूरज की किरण आज नया सवेरा लेकर आई


गांधी परिवार के बचाव में उतरे सीएम Ashok Gehlot, कहा- Kapil Sibal को कांग्रेस की ABCD नहीं पता