India -Pakistan: भारत के सांसद ने बहरीन में पाकिस्तान को लताड़ा, 'सच तो सच ही रहेगा, दुर्भाग्य है कि...'
India On Pakistan: बहरीन में अंतर-संसदीय संघ की बैठक में भारत के प्रतिनिधि बीजू जनता दल (BJD) के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि इस मंच पर पाकिस्तान के जम्मू -कश्मीर का जिक्र करना बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Indian MP Slams Pakistan: बहरीन (Bahrain) में अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union) की 146वीं बैठक में भारत के प्रतिनिधि नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) के सांसद सस्मित पात्रा ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इस मंच पर जम्मू -कश्मीर के बारे में बोलना हम स्वीकार नहीं करेंगे.
पात्रा ने कहा, ''यह दुभार्ग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस मंच का गलत इस्तेमाल कर जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया. यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. ये भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. इसे किसी भी देश की तरफ से की गई भाषणबाजी और प्रोपेगैंडा के जरिए खारिज नहीं किया जा सकता. तथ्य हमेशा तथ्य ही रहेगा.''
'पाकिस्तान के पास अधिकार नहीं है'
सस्मित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कि वो कह रहे हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह भारत के आंतरिक मामलों पर बोल सके. हमने लगातार यह बात कही है कि वह गैरकानूनी और जबरन कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को तुरंत खाली करें.
India slammed Pakistan today at the 146th Inter-Parliamentary Union (IPU) Assembly in Bahrain. During the speech of Pakistan at the Assembly, Pakistan referred to Kashmir in its habitual manner. India through a Right to Reply (RoR) slammed Pakistan at the IPU. pic.twitter.com/wmdzBxU5Zd
— ଡ଼ଃ ସସ୍ମିତ ପାତ୍ର I Dr. Sasmit Patra (@sasmitpatra) March 13, 2023
उन्होंने आगे कहा कि यह विडंबना है कि जो देश सीमापार से आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने के लिए जाना जाता हो या जम्मू -कश्मीर में अटैक करवाने के लिए जिम्मेदार है वो मानवाधिकारों और बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है. मैं फिर से कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान ने इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर जम्मू -कश्मीर के बारे बोला है.