BJD MLA Marriage: अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले बीजेडी विधायक (BJD MLA) बिजय शंकर दास (Bijoy Shankar Das) ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर (Fiancée) से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार हैं. विधायक की मंगेतर (MLA Fiancee) ने शादी के लिये नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud Case) का मामला दर्ज कराया था. महिला ने ये भी दावा किया था कि विधायक के परिवार (MLA Family) के सदस्य उन्हें शादी करने (Get Married) से मना कर रहे हैं और उसपर भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी.


दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था. महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे.


अगले 60 दिनों में शादी को तैयार विधायक  


इसके बाद बिजय शंकर दास ने पत्रकारों से कहा कि हां, मैं उससे अगले 60 दिनों में शादी करने को तैयार हूं. शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हुए एक महीने का वक्त हो गया है. मेरे पास अब भी 60 दिनों का समय है. मेरी मां बीमार हैं और इस दौरान मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा. धोखाधड़ी के आरोप से इंकार करते हुए दास ने कहा कि मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया. वास्तव में, मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता.


तीन साल पुराने रिश्ते में किया शादी का वादा


महिला (MLA Girlfriend) ने दावा किया कि दास (Bijoy Shankar Das) और वह पिछले तीन साल से संबंध (Three Year Relation) में हैं और विधायक ने उससे शादी (Marriage) करने का वादा किया है. विधायक परिवार (MLA Family) के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजेडी (BJD) के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास (Vishnu Charan Das) का बेटा बिजय शंकर दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध (Relationship With Lady) में था.


ये भी पढ़ें: BJD MP: 'पुरी हेरिटेज कॉरिडोर का काम कोई नहीं रोक सकता... भगवान चाहते हैं जल्द पूरी हो परियोजना', बीजेडी सांसद ने विपक्ष को घेरा


ये भी पढ़ें: ओडिशा: BJD की सुलोचना दास बनीं भुवनेश्वर नगर निगम की पहली महिला मेयर