ओडिशाः पतकुरा विधानसभा चुनाव में बीजेडी के उम्मीदवार आगे, बीजेपी पीछे
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बीजेडी के उम्मीदवार बीजेपी से आगे चल रहे हैं. यहां गिणती 18 राउंड में होगी. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 4 राउंड की गिनती हो पाई है.
भुवनेश्वरः ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के उम्मीदवार पतकूरा विधानसभा चुनाव में बढ़त बनाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार बिजॉय मोहपात्रा बीजेडी के कैंडिडेट सावित्री अग्रवाल से पीछे चल रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि शुरुआती चार चरणों की गिणती में बीजेडी के उम्मदीवार 7,431 वोट से आगे चल रहे हैं. चौथे चरण की गिनती तक उन्हें 25,214 वोट मिले हैं, जबकि मोहपात्रा को 17,783 वोट. यहां हुए चुनाव में अभी तक कांग्रेस के उम्मदीवार को मात्र 704 वोट मिले हैं.
इस सीट पर कुल 18 राउंड में वोटों की गनती होगी. विधानसभा चुनाव के लिए 309 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर करीब 72.69 प्रतिशत वोट डाले गए थे.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर बीजेडी ने बेद प्रकाश अग्रवाल को कैंडिडेट बनाया था. मतदान से पहले ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पार्टी ने उनके विधवा पत्नी को टिकट दिया. इस बार के चुनाव में बीजेपी पीछे तो चल रही है लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले वोटों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की है.
बता दें कि राज्य में राज्य में बीजेडी के पास 111 सीट हैं जबकि बीजेपी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. बीजेपी के पास 23 सीट है. वहीं कांग्रेस के 9 विधायक हैं.
कर्नाटक संकटः अशोक गहलोत का बयान, आने वाले दिनों में बीजेपी को भारी पड़ेगा यह खेल
MP: टीकमगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा
.