Lok Sabha Election: अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास, सतारा में शिवाजी के वंशज को टिकट, BJP ने जारी की 12वीं लिस्ट
BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से 12वीं लिस्ट में सबसे ज्यादा पंजाब के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हुआ है. पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चार राज्यों की सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल वो राज्य हैं, जहां के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों को सार्वजनिक किया है. सबसे ज्यादा पंजाब के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को टिकट दिया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आते हैं. सतारा से बीजेपी उम्मीदवार बनाए गए उदयनराजे भोंसले लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में एक्टिव हैं. वह फिलहाल राज्यसभा सदस्य भी हैं. महाराष्ट्र की सिर्फ एक सीट के लिए ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान हुआ है. वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को टिकट दिया गया है. उनका मुकाबला टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी से होने वाला है.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
सीट | उम्मीदवार | |
1. | सतारा (महाराष्ट्र) | छत्रपति उदयनराजे भोंसले |
2. | खडूर साहिब (पंजाब) | मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड |
3. | होशियारपुर (पंजाब) | अनिता सोम प्रकाश |
4. | बठिंडा (पंजाब) | परमपाल कौर सिद्धू |
5. | फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) | ठाकुर विश्वदीप सिंह |
6. | देवरिया (उत्तर प्रदेश) | शशांक मणि त्रिपाठी |
7. | डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल) | अभिजीत दास |
पंजाब में बीजेपी ने किन्हें दिया टिकट?
वहीं, पंजाब की जिन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है, उसमें खडूर साहिब, होशियारपुर (अनुसूचित जाति) और बठिंडा शामिल है. खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपूर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्धू को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आईएएस अधिकारी रहीं परमपाल कौर सिद्धू पिछले हफ्ते ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. वह पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात रह चुकी हैं.
यूपी में बीजेपी ने 73 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह को टिकट दिया गया है, जबकि देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से वर्तमान बीजेपी सांसद रमापति त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है. बीजेपी ने अब तक यूपी में 73 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और यह सबसे ज्यादा लोकसभा सांसदों वाला राज्य है.
लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ होगी. पिछली बार की तरह ही इस बार 7 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की वो कौन सी है सीट, जहां होगी कांटे की टक्कर, I.N.D.I.A. मजबूत, चुनावी एक्सपर्ट ने सर्वे पर क्या कहा