बीजेपी की तीसरी लिस्ट में हो सकते हैं ये 5 बड़े उलटफेर! वरुण गांधी से बृजभूषण शरण सिंह तक के नाम पर लग रहीं ये अटकलें
BJP 3rd Candidates List: बीजेपी की तीसरी लिस्ट में कई उलटफेर होने की संभावना है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 34 मौजूदा सांसदों और दूसरी लिस्ट में 29 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा था.
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 195 जबकि दूसरी लिस्ट में 72 नाम थे. हालांकि, आसनसोल से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी का टिकट लौटा दिया था. इन दोनों के नामों का ऐलान पहली लिस्ट में था. अब बीजेपी की तीसरी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को बीजेपी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
तीसरी लिस्ट में कई उलटफेर होने की संभावना है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 34 मौजूदा सांसदों और दूसरी लिस्ट में 29 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी कई बड़े नेताओं के टिकट कट सकते हैं, जबकि नए चेहरों को मौका मिल सकता है.
इन नेताओं के कट सकते हैं टिकट
अटकलें हैं कि यूपी में भी बीजेपी बाकी बची सीटों पर कई बदलाव कर सकती है. चर्चा है कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी, वरुण गांधी, मेनका गांधी, जनरल वीके सिंह, बृजभूषण शरण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, संघमित्रा मौर्य, सत्यदेव पचौरी, संतोष गंगवार के टिकट काटे जा सकते हैं. इनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकती है.
दरअसल, कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह और वरुण गांधी के विवादों में रहने की वजह से टिकट कटने की चर्चा है. वहीं, बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयानों की वजह से उनका टिकट कटने की चर्चा है. जबकि रीता बहुगुणा जोशी की उम्र की वजह से पार्टी उन्हें प्रयागराज से उतारने के मूड में नजर नहीं आ रही.
वहीं, सूत्रों का ये भी कहना है कि बीजेपी जीती हुई सीटों पर ज्यादा प्रयोग के पक्ष में नहीं है. ऐसे में इन सांसदों को फिर से मौका मिल सकता है. हालांकि, इन सीटों पर दो लिस्ट में सिर्फ इसलिए होल्ड किया था, ताकि इन उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श हो सके.
दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक
बीजेपी ने सोमवार (18 मार्च) को दिल्ली दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक बुलाई. इस बैठक में बचे हुए राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है. यूपी कोर कमेटी की बैठक में बची हुई 24 सीटों पर नामों की चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ , केशव मौर्या, ब्रजेश पाठक, भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे. इस बैठक में बाराबंकी सीट को लेकर भी चर्चा हुई. बाराबंकी से उपेंद्र रावत ने उनका कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद टिकट लौटा दिया था.