BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है.  1980 में आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई थी. इससे पहले इसका नाम जनसंघ था जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हो गया था. इस क्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा करने, बढ़ाने में अपना खून दिया, मैं उन महानुभावों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं.


बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस परर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है. 


'भारत अपनी सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है'
पीएम ने कहा, आज बजरंग बली का नाम चारो ओर गूंज रहा है. हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल वह तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी. लेकिन आज भारत उस बजरंग बली की तरह महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है.


'हनुमान जी से की बीजेपी की तुलना'
पीएम मोदी ने कहा, समंदर जैसी महान शक्तियों का मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा तैयार है. हनुमान जी अपने लिए कुछ नहीं करते है, सब कुछ दूसरों के लिए. जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो बहुत ज्याद कठोर हो गए थे, इसी तरह भारत में कानून और भष्ट्राचार की बात आती है, तो बीजेपी उतनी ही कठोर हो जाती है. ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र  कर नहीं सकते है, बीजेपी भी इसी प्रेरणा से लोगों की समस्याओं का हल करने में लगी हुई है.


UP IPS Transfer: यूपी में कई अधिकारियों का तबादला, हटाए गए वीडियो कॉल पर रिश्वत मांगने के आरोपी IPS अनिरुद्ध सिंह