'हनुमान जी की तरह काम करने का पीएम मोदी ने दिया निर्देश', बोले गिरिराज सिंह
BJP Foundation Day: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, पीएम मोदी ने हमें 2047 तक भारत को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं.
BJP 44th Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज 44वां स्थापना दिवस (Foundation Day) मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बताया, पीएम मोदी ने हमें 2047 तक भारत को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं.
गिरिराज सिंह बोले, 'जिस तरह से हनुमान जी भगवान राम का काम किए बिना रुकते नहीं थे, थकते नहीं थे, वैसे ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बिना रुके काम करने का पीएम मोदी ने निर्देश दिया है. बता दें, आज देश हनुमान जयंती मना रहा है.' इससे पहले बीजेपी स्थापना दिवस को लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 44 वर्षों में असंख्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत को विश्व पटल पर चमकता सितारा बनाने में असंख्य योगदान दिया. भारत परमाणु शक्ति बना, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, कोरोना में दुनिया को वैक्सीन दी और आज 80 करोड़ जरूरतमंदों को खाना दे रहा है. वाह मोदी जी वाह.
एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए लिखा, सदैव राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के "44वें स्थापना दिवस" के पावन अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
अस्तित्व के संकट से जूझ रहे दल... - पीएम मोदी
वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ‘‘बादशाही’’ मानसिकता वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 2014 से गरीबों, पिछड़ों, वंचित वर्गों का लगातार अपमान कर रहे हैं. अस्तित्व के संकट से जूझ रहे दल हमारे खिलाफ साजिश रचते रहेंगे. गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी वर्ग ‘कमल’ की रक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सामाजिक न्याय को बीजेपी की विचाराधारा का आधार बताते हुए मुफ्त राशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया.
यह भी पढ़ें.