Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू को AAP ने बताया दलित विरोधी, बीजेपी का तंज- ...’गुरू’ चला गया
Navjot Singh Sidhu Resigns: नवजोत सिंह सिद्धू ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 23 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था.
Navjot Singh Sidhu Resigns: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने तंज किया है वहीं आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘स्टूडेंट्स’ के आने से पहले ही ‘गुरू’ चला गया. संबित पात्रा का इशारा कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी की तरफ है जो कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं.
आप नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है. पंजाब के लोग इन स्वार्थी नेताओं से एक स्थिर, प्रगतिशील और समावेशी प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जिस राज्य की सीमा पाकिस्तान से 550 किलोमीटर है, उस पर इन लोगों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि सिद्धू दलित विरोधी हैं, एक गरीब मां के बेटे का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर सके.
Complete and absolute state of anarchy in Punjab Congress. How can the people of Punjab expect these selfish leaders to give a stable, progressive and inclusive administration? How can these people be trusted with a state which has 550km border with Pakistan?
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 28, 2021
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेजा. इसमें सिद्धू ने कहा, "इंसान का पतन समझौते से होता है. मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता. इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.”
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस्तीफे पर क्या कहा?
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अभी उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि सिद्धू अगर नाराज हैं तो उनसे बात की जाएगी. सीएम ने कहा, "सिद्धू हमारे अध्यक्ष हैं और वे एक अच्छे नेता हैं. मुझसे उनकी कोई नाराजगी नहीं है."
पंजाब की राजनीति में नया मोड़, आज शाम दिल्ली में अमित शाह से मिल सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह