BJP Attack On Arvind Kejriwal: बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली शराब नीति मामले में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने शुक्रवार (17 मार्च) को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दिल्ली शराब नीति मामले में खुद केजरीवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी उस कुंए का पानी पी रही है जिसमें भांग पड़ी हुई है."


उन्होंने आप पर आरोप लगाते हुए कहा, "10 वर्ष के कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया है जितना कि नई राजनीति के स्वयंभू  बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन करके दिखाया है."






'भ्रष्टाचार में एक हो गए सभी मौसेरे भाई'
बीजेपी ने आगे कहा, "आप कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर ऐसा शोर-शराबा करना चाहते हैं जिससे उस सच को दबा सकें या  झुठला सकें.  इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं."


बीजेपी नेता ने कहा, "नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं." 


'देशविरोधी टूलकिट का हिस्सा बन गए राहुल गांधी', बीजेपी चीफ बोले- पकिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक जैसी