BJP Accused Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार, 13 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर राजनीतिक निशाना साधा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि "दो लड़कों" के राजनीतिक प्रभाव में हाल ही में हुए इजाफे ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों की स्थिति मजबूत कर दी है. 


उन्होंने कहा, "जो चुनाव के वक्त कहते थे यूपी के 'दो लड़के', उन लड़कों के साथ जो लोग हैं वो गलती नहीं अपराध कर रहे हैं. और जब से ये दो लड़कों की ताकत बढ़ी है, तब से अपरायों की हिम्मत और हिमाकत भी उसी अनुपात में बढ़ती हुई नजर आ रही है." 


सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और पार्टी से जुड़े दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए पार्टी की आलोचना की, जिन पर बलात्कार और बलात्कार के प्रयास का आरोप है.






'समाजवादी पार्टी के डीएनए में है अपराधियों का समर्थन करना'


बीजेपी नेता ने आरोप लगाया, "सपा न केवल अपराधियों को "कवर" देती है, बल्कि विपक्षी भारत गुट के सदस्य भी अपने गठबंधन सहयोगियों के आपराधिक तत्वों को बचाने में एक-दूसरे की सहायता कर रहे हैं. अपराधियों का समर्थन करना समाजवादी पार्टी के डीएनए में है."


ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना


बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजनीतिक हमला किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम के उस बयान के लिए हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर स्थानीय पुलिस डॉक्टर की रेप और हत्या मामले को नहीं सुलझा पाती तो वह मामले को सीबीआई को सौंप देंगी.


ये भी पढ़ें:


कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश