जयपुर: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मद्देनज़र लॉकडाउन लागू है. सरकार बार बार लोगों से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन राजस्थान में सत्ता के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के बेटे कल बेवजह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे दिखे.
मंत्री के बेटे को किस हैसियत से अफसरों ने अपने साथ बिठाया?
मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा न तो जनप्रतिनिधि हैं और न कोई सरकारी पद पर, लेकिन पूरी हनक के साथ अजमेर के कलेक्टर, एसएसपी और सीएमओ के साथ कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए दिखे. अब सवाल ये है कि मंत्री के बेटे को किस हैसियत से अफसरों ने अपने साथ बिठाया था?
बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
मंत्री के बेटे को लेकर अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सतीश पूनिया ने सवाल किया है कि स्वास्थ्य मंत्री के बेटे ने अजमेर कलेक्टर के साथ किस हैसियत से, किस संवैधानिक व्यवस्था के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया है? उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के राज में सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुकपयोग हो रहा है. साथ ही अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: लोकसभा सचिवालय का कर्मी संक्रमित पाया गया, अस्पताल में भर्ती- सूत्र
Coronavirus: WHO ने कहा- धीरे-धीरे हटाएं लॉकडाउन, ढील देने में जल्दबाजी से बढ़ सकता है संक्रमण