बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर लगाया 'एंटी नेशनल' PFI से संबंध का आरोप
दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के पीएफआई के साथ संबंध का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग से अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है.
नई दिल्ली: चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर चुनावी फायदा हासिल करने के लिए पीएफआई का सहारा लेने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह का पीएफआई से संबंध होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का माहौल खराब करने की कोशिश की- बीजेपी
व्हाट्सएप्प चैट का हवाला देते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है, "पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज़ अहमद के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं के व्हाट्सएप्प चैट से साफ है कि आम आदमी पार्टी 'एंटी नेशनल' कामों में संलिप्त है. दिल्ली बीजेपी के महासचिव कुलजीत चहल के मुताबिक "आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का माहौल खराब करने की हर संभव कोशिश की है और अब वो शाहीनबाग में सुनियोजित तरीके से धरना करा रहे हैं."
पीएफआई का सहारा लेकर आप ने हिंसा भड़काने की कोशिश की- बीजेपी
बीजेपी ने आरोप लगाया है, "पीएफआई का सहारा लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हिंसा भड़काने की कोशिश की. जिससे साफ है कि बीजेपी को हराने के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों की जिंदगी और सुरक्षा खतरे में डाल सकती है. बीजेपी का आरोप है कि "अरविंद केजरीवाल के लिए राजनीतिक हित सबसे ऊपर है."
ये भी पढ़ें