बेंगलुरु: वंदे मातरम को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 'वंदे मातरम' का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी कर्नाटक की एक रैली में वंदेमातरम को एक लाइन में गाने का आदेश दिया. ये वंदे मातरम का अपमान है. इस संबन्ध में बीजेपी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है.

बीजेपी का आरोप है कि कर्नाटक की चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक कांग्रेस नेता सी वेणुगोपाल को अपनी घड़ी दिखाते हुए वंदे मातरम् को एक ही लाइन में गाने के आदेश दिए थे.

बीजेपी ने क्या ट्वीट किया है?

बीजेपी कर्नाटक ने ट्वीट में लिखा, ‘’साल 1937 में नेहरु ने जिन्ना को संतुष्ट करने के लिए वंदे मातरम की आखिरी तीन पंक्ति छोड़ दी थी, क्योंकि जिन्ना ने कहा था कि ये गीत मुसलमानों को परेशान करता है. आज राहुल गांधी ने इसकी लाइन काटने को कहा है. ये याद दिलाता है कि कांग्रेस इस गीत का अपमान करती है. क्या अब भी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के नारे के लिए उदाहरणों की जरूरत है. शर्म आनी चाहिए राहुल गांधी.’’



संबित पात्रा ने भी साधा राहुल पर निशाना

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, 'कर्नाटक में एक पब्लिक रैली के दौरान राहुल गांधी ने वंदे मातरम को एक लाइन में खत्म करने के लिए कहा. इसीलिए हम उन्हें शहजादा कहते हैं. अधिकार का उनका भाव डराने वाला है, वह इस देश को परिवार की संपदा समझते हैं. क्या वह अपनी इच्छा से राष्ट्रगीत को भी संशोधित कर सकते हैं?'




यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव पर माल्या ने कहा- वोट डालना मेरा अधिकार, लेकिन भारत नहीं जा सकता

चीन यात्रा 'बिना एजेंडे वाली', वहां डोकलाम पर बोलें पीएम मोदी: राहुल गांधी

कर्नाटक: टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते राहुल गांधी के विमान की इमरजैंसी लैंडिंग, कांग्रेस ने की जांच की मांग