बीजेपी ने लगाया दिल्ली सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप, जानें प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने क्या कुछ कहा
आदेश गुप्ता ने कहा कि जब मौलवियों को तनख्वाह दी जा रही है तो मंदिरों में पुजारियों को गुरूद्वारों में ग्रंथियों को और चर्च के पादरियों को तनख्वाह क्यों नहीं दी जा रही है?
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखते हैं कि ‘सब इंसान बराबर हैं चाहें वो किसी भी धर्म या जाति के हों, हमे ऐसा भारत बनाना है जहां सभी धर्म व जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो’ और दूसरी तरफ मौलवियों को तनख्वाह देकर धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.
आदेश गुप्ता ने कहा कि जब मौलवियों को तनख्वाह दी जा रही है तो मंदिरों में पुजारियों को गुरूद्वारों में ग्रंथियों को और चर्च के पादरियों को तनख्वाह क्यों नहीं दी जा रही है? गुप्ता ने कहा कि भारत के संविधान में व्यवस्था है कि धर्म के आधार पर किसी को कोई रिजर्वेशन नहीं मिलेगा फिर भी संविधान को ताक पर रखकर अरविंद केजरीवाल इस तरह की वोट बैंक की राजनीति क्यों कर रहे हैं.
धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल
केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में आज 108 महामंडलेश्वर संत-महात्मा एवं दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से आए पुजारियों को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि एक विशेष समुदाय को सह देकर केजरीवाल धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं जिसे दिल्ली बर्दाश्त नहीं करने वाली है.
अगर मौलवियों को वेतन दिया जा रहा है तो मंदिर के पुजारियों को इससे वंचित रखने के पीछे केजरीवाल की मंशा क्या है. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल माइनॉरिटी की बात करते हैं तो बौद्ध, सिख और पादरी भी माइनॉरिटी में हैं और बहुसंख्यक समाज देश में रहता है तो उसको तनख्वाह क्यों नहीं? यह एक तरह से संविधान में अनुच्छेद 14 का और संविधान की मूल भाषा का सीधा-सीधा उल्लंघन है.
कथनी-करनी का खामियाजा भुगत रही है जनता
एक गिरगिट प्रवृत्ति से कार्य करने वाले केजरीवाल रंग बदलकर पिछले 7 सालों से दिल्ली की जनता को ठगते आए हैं और चुनावी राज्यों में लुभावनी घोषणाएं कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं. आज उनकी कथनी और करनी का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है. उनकी भेदभाव की कायर्प्रणाली से राजनीतिक स्वार्थ साफ दिखाई देता है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की बसों में साधु-संतों के लिए सीटें आरक्षित की जाएं,आचार्यों की डिग्री को मान्यता दी जाए और उनको भी नौकरी दी जाए. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत की परंपरा में मातृशक्ति का स्थान सदैव सर्वोपरि रहा है. बीजेपी महिलाओं की सुरक्षा उनके सम्मान और स्वावलंबन के लिए बेहतर वातावरण बनाने हेतु प्रतिबद्ध है.
आदेश गुप्ता ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम सांस्कृति मंत्रालय और बीजेपी मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो पाया है. बीजेपी अपने विचारों एवं सेवा भाव के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी. संकट के समय में बीजेपी कार्यकर्ता जन-जन तक जान जोखिम में डालकर दिल्लीवालों की सेवा की.