BJP Protest: दिल्ली में बीजेपी की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और इस विरोध प्रदर्शन को 'जनजागरण अभियान' नाम दिया गया है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग उठाई गई है. आम आदमी पार्टी के अपने आप को कट्टर ईमानदार पार्टी कहने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.  


दिल्ली के राजीव चौक पर दिल्ली बीजेपी से कुलजीत सिंह चहल और आदेश गुप्ता ने आप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और कथित शराब घोटाले मामले को लेकर एबीपी से बातचीत में आदेश गुप्ता ने कहा, "आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अब जेल में हैं और इन सब के चीफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. ऐसे में केजरीवाल को भी इस्तीफा दे देना चाहिए."


कांग्रेस ने क्या मांग की?


बीते दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर शराब घोटाले मामले में कोर्ट से उनको 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है. इसके बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने आप के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ बीजेपी ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू किए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी के मंत्रियों के नाम कई घोटालों में सामने आने और जेल में होने पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं तो वहीं कांग्रेस ने भी आप को कटघरे में खड़ा कर उनकी कट्टर ईमानदारी वाली छवि पर सवाल उठाए. कांग्रेस की तरफ से भी सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा रही है. 


मामला क्या है? 


मनी लॉन्डिंग के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन को गिरफ्तार किया था. अगस्त 2022 में आबकारी नीति घोटाले में नाम आने के बाद सिसोदिया को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. रद्द की जा चुकी शराब नीति बनाने और उसके कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट किया है. अब दोनों नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 


ये भी पढ़ें- Delhi Deputy CM: क्या मनीष सिसोदिया की जगह बनेगा कोई उपमुख्यमंत्री? सीएम केजरीवाल ने खुद दिया ये जवाब