BJP is afraid of AAP: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAM AADAMI PARTY) की बढ़ती हुई लोकप्रियता देखकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को डर लगने लगा है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजनीति (Politics) में बहुत तेजी से कदम बढ़ाए हैं. डिप्टी सीएम (Deputy CM) ने ये भी कहा कि दिल्ली के सीएम और 'आप' मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की देश में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी डर गई है.
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'आम आदमी पार्टी मात्र 10 साल पुरानी, और भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही पार्टी है. AAP की देशभर में फैल रही इस क्रांति को रोकना नामुमकिन है. इस रफ्तार और लोकप्रियता के कारण ही आज भाजपा अरविंद केजरीवाल जी और AAP से डरती है.'
मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट कर कहा, 'पंजाब, छत्तीसगढ, दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मूकश्मीर, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, चंडीगढ, हिमाचल, असम, झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा इन 20 राज्यों से मात्र कुछ साल में AAP के 1400+ जनप्रतिनिधि चुने गए हैं, जो आज राष्ट्रीय सम्मेलन मे मौजूद हैं.'
बीजेपी का पलटवार
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसी राज्य में चुनाव आता है तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नौटंकी शुरू हो जाती है। वो कहते हैं कि सर्वे आ गया है मैं जीत गया हूं। ऐसा ही हिमाचल और उत्तराखंड में बोल रहे थे...आज पता नहीं आम आदमी पार्टी वहां कहां है. इतिहास में आम आदमी पार्टी भारतीय इतिहास की पहली ऐसी पार्टी है जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
Delhi: अमानतुल्ला खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, बेरेटा पिस्टल और 12 लाख कैश बरामद