Odisha Minister Naba das Murder: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या को लेकर बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी बीजू जनता दल पर (BJD) पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने नब दास की हत्या को बीजेडी की अंदरूनी कलह का नतीजा बताया और मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है.


बीजेपी के राज्य महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन कहा कि बीजेडी में आपसी कलह चरम पर पहुंच गई है. सारे बिंदुओं को जोड़ेंगे तो साजिश की तस्वीर साफ हो जाएगी. जिस तरह से गोली चलने के एक घंटे के भीतर ही गोपाल दास के हर डॉक्टर और परिवार के सदस्य ने उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति के रूप में बताना शुरू कर दिया, यह गोपाल दास को क्लीन चिट देने की चाल चली जा रही है.


एएसआई ने कर दी थी हत्या
रविवार (29 जनवरी) को 60 वर्षीय नब दास की ब्रजराजनगर कस्बे में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी उस समय वर्दी में ही था और उसने सर्विस गन से ही गोली चलाई थी. आरोपी को लेकर दावा किया गया कि वह मानसिक रोग से पीड़ित है. फिलहाल हत्याकांड की सीआईडी जांच चल रही है.


हरिचंदन ने आगे कहा कि हालांकि हत्या के मकसद का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि नबा दास की हत्या में गहरी साजिश रची गई है. उन्होंने कहा, इसलिए हम मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.


बीजेडी ने किया पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर सत्ताधारी बीजेडी ने पलटवार किया. बीजेडी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी को न्यापालिका पर भरोसा नहीं है. "क्या यही बीजेपी की संस्कृति है?" मोहंती ने कहा कि जांच की निगरानी ओडिशा उच्च न्यायालय के एक रिटायर्ड जज करेंगे.


कॉल रिकॉर्ड की जांच हो- महापात्रा
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बिजय महापात्रा ने सवाल किया कि "जब इतने सारे पुलिसर्मी आसपास थे तो दास की हत्या कैसे हुई. महापात्रा ने पूछा, राज्य के लोग जानना चाहते हैं कि एक पुलिस एएसआई के पास इतने शक्तिशाली व्यक्ति को गोली मारने की हिम्मत कहां से आई? क्या हत्या के 2-3 दिन पहले गोपाल दास के बारे में पता किया गया? वह कहां था, किससे मिला, किसे फोन किया? गोपाल दास और नब दास दोनों के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए."


कांग्रेस विधायक ने एसआईटी की मांग
कांताबांझी के विधायक और कांग्रेस नेता संतोष सिंह सलूजा ने कहा कि सीआईडी इतनी बड़ी साजिश के साथ हुई हत्या की जांच करने के लिए पूरी तरह से अयोग्य है. उन्होंने मांग की कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें


Naba Das Murder: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या करने वाले ASI ने कबूला गुनाह, हाई कोर्ट जज की निगरानी में होगी जांच!