BJP Meeting: 'हारी हुई सीटों में से 50 फीसदी जीतनी हैं, बिहार पर हो खास फोकस', अमित शाह ने सेट किया टारगेट
बीजेपी ने आज हुई बैठक में पार्टी के लिए अपना टार्गेट सेट कर दिया है. इन तैयारियों को धार देने के लिए टॉप लीडर्स ने अपने नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की.
BJP Central Committe Meeting: बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (General Election) को लेकर मिशन मोड में आ गई है. मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए बीजेपी (BJP) ने देश की 144 ऐसी लोकसभा सीटों का चयन किया है जिनके जरिए बीजेपी अपनी राह आसान करना चाहती है. अपनी इन तैयारियों को धार देने के लिए बीजेपी के टॉप लीडर्स ने अपने उन नेताओं के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की जिनको इन 144 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी. सूत्रों की मानें तो अमित शाह (Amit Shah) ने बैठक के दौरान कहा कि पिछली बार से ज़्यादा सीटें जीतनी है.
पिछली बार 2019 में हारी हुई सीटों में से 30 प्रतिशत सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस बार 2024 में हारी हुई सीटों में से 50 प्रतिशत सीटें जीतनी हैं. बिहार की हारी हुई लोकसभा सीटों पर खास फोकस देने की बात कही. पहले चरण के प्रवास की रिपोर्ट में बीजेपी को पॉजिटिव रुझान मिल रहे हैं. जिसके चलते दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम भी तय किया गया.
'संगठन का काम बेहद जरूरी'
दूसरा चरण अक्टूबर से जनवरी के बीच होगा. बैठक में अमित शाह ने प्रवास कार्यक्रम को गंभीरता से न लेने वालों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की. उन्होंने कहा पहले प्रवास कार्यक्रम पूरा करिए, संगठन का काम प्राथमिक रूप से जरूरी है. दरअसल समीक्षा के दौरान पता चला कि कई मंत्रियों ने प्रवास कार्यक्रम पूरे नहीं किए हैं. केवल 32 मंत्री ही ऐसे थे, जिन्होंने अपने प्रवास पूरे किए थे. बैठक के दौरान प्रवास कार्यक्रम को लेकर बीएल संतोष ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया.
कहां से बीजेपी को मिल रहे हैं अच्छे संकेत
ये वो सीटें हैं जिनमें बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में या तो दूसरे नंबर पर रही है. या फिर जीत का अंतर बहुत कम रहा है. बैठक के दौरान बीजेपी ने नेताओं ने जो रिपोर्ट सौंपी वो बीजेपी को राहत देने वाली नजर आ रही है. मंत्रियों की रिपोर्ट में बीजेपी को इन 144 लोकसभा सीटों पर जबरदस्त फायदा होता नजर आ रहा है. खासकर दक्षिण के तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में पार्टी को अच्छे संकेत मिल रहें हैं.
बता दें की नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बीती 25 मई को बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत बीएल संतोष और करीब 20 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री सामिल हुए थे. इसी बैठक में देश की 144 लोकसभा सीटों पर प्रवास योजना का खाका तैयार किया गया था. इस बैठक में तय हुआ था की इन 144 लोकसभा और उनके अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं से चुनावी रूप से महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठी की जाएंगी.
बीजेपी के मुताबिक जाति, आर्थिक स्थिति, युवा, महिला, गरीबी जैसे विषयों पर पूरी जानकारी इकट्ठा की जाएगी साथ ही जिन बूथों पर बीजेपी को बीते लोकसभा चुनावों में हार मिली उनको मजबूत करने के लिए क्या करना होगा इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी.
बीजेपी ने किया तीन समितियों का गठन
बीजेपी ने कम परफार्मेंस वाली सीटों पर पार्टी की तीन समितियों का गठन किया है. जो इन लोकसभा सीटों में काम करेंगी.
1- केंद्रीय समिति
2- प्रदेश समिति
3- कलस्टर समिति
केंद्रीय समिति में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल किए गए. जो केंद्रीय मंत्रियों की लोकसभा सीटों पर होने वाले प्रवास, प्रदेश टीमों के साथ समन्वय, कलस्टर प्रभारियों की नियुक्ति, निगरानी और स्थानीय समस्याओ के निस्तारण का काम देखते हैं.
किन नेताओं नें सौंपी रिपोर्ट?
मंगलवार 6 सितंबर की बैठक में 144 लोकसभा सीटों के सभी 40 क्लस्टर्स के प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान लोकसभा स्तर पर पार्टी ने कुछ नियुक्तियां करने का निर्णय लिया. इस दौरान लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, सोशल मीडिया टीम, मीडिया टीम, कानूनी टीम, केंद्र सरकार की 12 योजनाओं के लिए टीम का गठन किया गया.
क्या है लोकसभा प्रवास योजना?
लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत बूथ स्तर पर सदस्यता सूची को सत्यापित करने के अलावा बूथ स्तर पर 20 नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा बूथों की श्रेणी का निर्धारण, स्मार्ट फोन का उपयोग करने वालों की लिस्ट तैयार करना, मोटरसाइकिल धारकों की सूची तैयार करना, पंचायत और बूथस्तर पर व्हाट्सप्प ग्रुप का गठन करना, संघ से जुड़े लोकल संगठनों के अनुयाइयों की सूची बनाना, स्थानीय प्रभारियों की सूची बनाना, स्थानीय प्रभावी व्यक्तियों की सूची तैयार करना, बूथ स्तर पर लाभार्थीयों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन करना और प्रत्येक बूथ पर ऐसे 6 कार्यक्रम का आयोजन करना.
क्या रही इस मीटिंग की खास बात
देश भर की 144 लोकसभा सीटों (Parliamentry Seats) को 40 क्लस्टर में बांटा गया है. सबसे ज्यादा बंगाल की 19 लोकसभा सीटें हैं. जिनको 5 क्लस्टर में बांटा गया है. जिनमें पंजाब (Punjab) की 3, हिमाचल (Himachal) की 1, तेलंगाना (Telangana) की 3, और यूपी (UP) की 8 सीटें हैं.