दिल्ली: दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर चल रही राजनीतिक लड़ाई आज भी जारी रह सकती है. जहां बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को सीलिंग के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है वहीं दिल्ली सरकार बीजेपी पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.


केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल आज दिल्ली में सीलिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर व्यापारियों के साथ मार्च करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे.


आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द, हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कारण बताने को कहा


गौरतलब है कि मंगलवार को जहां बीजेपी के नेता केजरीवाल के घर पर सीलिंग के मुद्दे बातचीत करने पहुंचे तो वहां भी जमकर हंगामा हुआ और बैठक बेनतीजा रही. जिसके बाद केजरीवाल दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर सीलिंग से प्रभावित लोगों को यह बताने की कोशिश की कि दिल्ली में चल रही सीलिंग पर रोक लगाना उनके हाथ में नहीं है.


केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार और उपराज्यपाल मास्टर प्लान 2021 में संशोधित कर सीलिंग को रोक सकते हैं लेकिन वे ऐसा करने से बच रहे है. केजरीवाल ने चांदनी चौक, माडल टाउन, सदर बाजार और अन्य बाजारों का दौरा किया.


दिल्ली सीलिंग विवाद: BJP-AAP की बैठक में हंगामा, केजरीवाल बोले- ‘हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे’


इस दौरान उन्होंने सीलिंग के मसले पर व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि वह बुधवार यानि आज उप राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर सीलिंग के मसले को उनके समक्ष उठायेंगे.