गुजरात के वडोदरा में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच शुक्रवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. वडोदरा के सोमा तलाव इलाके में नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान वहां पर उन कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी का झंडा था. उन्होंने एक दूसरे को उन्हीं पार्टी झंडों को हथियार बनाकर पीटना शुरू कर दिया.
हालांकि, झड़प के दौरान पुलिस ने स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की, लेकिन उत्तेजित कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू दिख रहे थे. इसके साथ एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते भी नजर आए. ऐसे में हम यहां पर मीडिया की नैतिकता का ध्यान रखते हुए उस वीडियो को नहीं दिखा सकते हैं.
इधर, गुजरात में नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 'कॉफी शॉप्स के साथ डेटिंग डेस्टिनेशन' का वादा किया है. इसे लेकर बीजेपी अब कांग्रेस का कड़ा विरोध कर रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कभी भी भारतीय संस्कृति से नहीं जुड़ी. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के डेटिंग डेस्टिनेशन के वादे को लव जिहाद से जोड़ दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए वडोदरा के बीजेपी अध्यक्ष विजय शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि 'कांग्रेस ने कभी भी 'भारतीय मूल्यों' के साथ खुद को नहीं जोड़ा. आगामी चुनाव के लिए पार्टी के 'डेटिंग डेस्टिनेशन' का वादा 'लव जिहाद' को बढ़ावा देगा.'
विजय शाह का कहना है कि 'डेटिंग एक पश्चिमी अवधारणा है, पश्चिमी देशों में आज भी कई लोग अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं. वे अपनी भावनाओं को शेयर करने के लिए डेट पर जाते हैं. वहीं भारत में, विशेष रूप से गुजरात में, जहां ज्यादातर लोग संयुक्त परिवारों में रहते हैं, परिवार में अपनी भावनाओं को शेयर करने के लिए कई लोग होते हैं. यहां डेटिंग की कोई आवश्यकता नहीं है.'
ये भी पढ़ें: गुजरात: कांग्रेस ने किया 'कॉफी शॉप्स के साथ डेटिंग डेस्टिनेशन' का वादा, बीजेपी बोली- लव जिहाद बढ़ेगा