रडार पर BJP-RSS के नेता, संघ मुख्यालय को भी बनाया गया था निशाना, PFI के बड़ा प्लान का खुलासा
एटीएस के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें पता चला है कि पीएफआई के निशाने पर बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेता रडार पर थे. इसके अलावा नागपुर का कार्यालय भी पीएफआई के निशाने पर था.
PFI Planning Busted: केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में पीएफआई (PFI) की देश में कमर तोड़ते हुए छापेमारी (Raid) की थी जिसमें 100 से ऊपर गिरफ्तारियां हुईं थीं. अब महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीएफआई के रडार पर आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेता थे. इतना ही नहीं नागपुर (Nagpur) स्थित संघ मुख्यालय (RSS Headquarter) भी पीएफआई के निशाने पर था.
सूचना मिली है कि पीएफआई देश में आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेताओं पर हमला करना चाहता था. इसके लिए पीएफआई के सदस्यों ने आरएसएस की दशहरा के दिन होने वाली पथ संचलन की जानकारी भी जुटाई थी. पिछले हफ्ते ही केंद्रीय जांच एजेंसी, सीआरपीएफ और राज्य एटीएस ने पूरे देश के 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े लोगों पर छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया था.
यूपी में धर्मांतरण के लिए नकदी
उधर, उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पीएफआई प्रदेश में अपनी जड़ें जमा रहा है. उसने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना भी शुरू की है. एजेंसियों के मुताबिक पीएफआई लोगों को खुला ऑफर देता है कि पैसों के दम पर हिंदू युवतियों को धर्म बदलवाओ. इसके अलावा धर्मांतरण कराने वाले लोगों को रोजगार, पैसा और मकान सब कुछ दिया जाएगा. इसके साथ ही दुकान खोलने के लिए पूरा इंतजाम कराया जाता है.
लखनऊ-बाराबंकी बॉर्डर पर लगा प्रशिक्षण केंद्र
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पीएफआई के सदस्यों ने काकोरी, लखनऊ-बाराबंकी सीमा पर कुर्सी गांव में प्रशिक्षण शिविर लगाया था. जहां पर लोगों को लव-जिहाद , धर्मांतरण करने के तरीके के बारे में जानकारी दी. साथ ही ऐसा करने वालों को संस्थान की तरह से इनामी योजनाओं के बारे में बताया. लखनऊ में पिछले दिनों गिरफ्तार उमर गौतम धर्मांतरण कराता था. वह एसडीपीआई का सक्रिय सदस्य होने के साथ हल-हरम एकेडमी का उपाध्यक्ष था.
ये भी पढ़ें: PFI के विरोध प्रदर्शन में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BJP नेता पुलिस कमिश्नर से करेंगे शिकायत
ये भी पढ़ें: Bareilly: अब दरगाह आला हजरत से उठी PFI को बैन करने की मांग, NIA की कार्रवाई का किया समर्थन