BJP RSS Meeting: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस के नेताओं के बीच को होने वाली बैठक को टाल दिया गया है. ये बैठक शनिवार (20 जुलाई) और रविवार (21 जुलाई) को होनी थी. दो दिनों तक चलने वाली ये मीटिंग आरएसएस के सह सरकार्यवाहक अरुण कुमार के साथ होनी थी. अब नया शेड्यूल सामने आएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रमों में जाएंगे. 


बैठक में यूपी सरकार और संगठन से जुड़े पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ ही मौजूद रहने को कहा गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इसी वजह से केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा भी टल गया था. 


किन बातों पर चर्चा होने की संभावना?


लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही उत्तर प्रदेश की बीजेपी में इन दिनों घमासान की स्थिति बनी हुई है. सरकार और संगठन में समन्वय की स्थिति को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. यूपी में पार्टी के जमीनी हालात को लेकर सवाल उठाए जा रहे, इन्हीं सब बातों पर मंत्रणा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. इसके अलावा आने वाले दिनों में राज्य में उपचुनाव भी होने हैं. साथ ही संगठन में नाराजगी को लेकर भी बातें बाहर आई हैं. ऐसे में इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था लेकिन इसे किन्ही वजहों से टाल दिया गया.


दिल्ली से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक पारा हाई


दरअसल, लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी को उम्मीद से बहुत कम जनादेश मिला. इसके बाद से लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. हालांकि कभी किसी नेता ने खुलेआम बयानबाजी नहीं की लेकिन अंदरखाने से कलह की खबरें आती रहीं. जिसके बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक राजनीतिक पारा हाई रहा. लखनऊ से कई नेता दिल्ली पहुंचे तो दिल्ली के नेता लखनऊ आए. 


ये भी पढ़ें: UP Assembly Bypoll: कोलहर, मिल्कीपुर और कटहरी... VIP सीटों पर कितने हैं बीजेपी की जीत के चांस?