(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
TMC-BJP Fight: ममता पर बयान के बाद TMC-BJP आमने-सामने, महुआ बोलीं- माफी मांगे मजूमदार, मिला ये जवाब
Mahua Moitra vs Sukanta Majumdar: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की टिप्पणी के बाद महुआ मोइत्रा ने उनसे माफी मांगने को कहा था. इस पर मजूमदार ने कहा कि हमेशा गलत बोलने वाली अब मुझे सबक सिखाएगी.
Sukanta Majumdar Speech Against Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बार पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और टीएमसी की महुआ मोइत्रा आमने-सामने हैं. इस विवाद की शुरुआत मजूमदार के एक भाषण से हुई है, जिसमें राज्य की खराब शिक्षा नीति को लेकर ममता बनर्जी को थप्पड़ मारने की बात कहते दिख रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार (29 जनवरी) को साउथ 24 परगना जिले के मथुरापुर में बीजेपी की एक रैली थी. इसमें सुकांत मजूमदार लोगों से बनर्जी को "थप्पड़" मारने के लिए कहते हैं. इस भाषण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को टीएमसी के कई नेताओं ने भी शेयर किया है.
क्या कहा था मजूमदार ने?
ममता बनर्जी पर हमला करते हुए मजूमदार कहते हैं, यह बच्चों की गलती नहीं है कि वे अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. पढ़ाई में खराब करने पर लोगों को अपने बच्चों को मारने की जगह ममता बनर्जी को थप्पड़ मारना चाहिए. वब कहते हैं कि जब आपके बच्चे स्कूल से वापस आते हैं, तो वे कुछ भी जवाब नहीं दे पाते हैं. इसके लिए आप उन्हें थप्पड़ मार रहे हैं और उनसे सवाल कर रहे हैं कि आपने स्कूल में क्या पढ़ा है. अपने बच्चों को थप्पड़ मारने के बजाय, ममता बनर्जी को थप्पड़ मारें क्योंकि उन्होंने शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है."
टीएमसी ने बीजेपी नेता को घेरा
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद टीएमसी ने मजूमदार की टिप्पणी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह बनर्जी के खिलाफ शारीरिक हिंसा भड़का रहे हैं. पार्टी ने इसके लिए मजूमदार से माफी मांगने की मांग की है. महुआ मोइत्रा ने सोमवार (29 जनवरी) को भाजपा की आलोचना करते हुए मजूमदार के भाषण को महिला विरोधी बताया. महुआ मोइत्रा ने कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति के बारे में बात करते रहते हैं तो वहीं उनके बंगाल प्रदेश अध्यक्ष ने जनता से हमारे माननीय मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने का आह्वान किया है. उन्होंने इस भाषण के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है.
"While PM @narendramodi keeps talking about Nari Shakti, his Bengal State President has called for the public to slap our Hon'ble Chief Minister."
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 29, 2024
Our leader, Smt. @MahuaMoitra denounced @DrSukantaBJP's outrageous remark against Smt. @MamataOfficial and called for a public… pic.twitter.com/D1cd1e9yiO
महुआ मोइत्रा ने कहा- माफी मांगे मजूमदार
मोइत्रा ने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख ने एक भाषण में हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ शारीरिक हिंसा का आह्वान किया है. यह शर्मनाक है और दिखाता है कि भाजपा कितना नीचे गिर सकती है." वहीं, इस भाषण के खिलाफ टीएमसी की महिला विंग ने मंगलवार (30 जनवरी) को एक रैली आयोजित करने की भी बात कही है. तृणमूल सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने बनर्जी के खिलाफ मजूमदार की अपमानजनक टिप्पणी पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने ऐसी टिप्पणियों के पीछे के मकसद पर सवाल उठाया.
A lady who shows a 'Particular' finger now and then in public, was found insulting journalists, using derogatory abuses etc., will now teach lessons of respect using a cropped portion of my speech... Grow Up @AITCofficial@amitmalviya @BJP4Bengal @BJP4India #HirokRani https://t.co/msS5AIPNl6
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) January 29, 2024
मजूमदार ने मोइत्रा को दिया ये जवाब
मोइत्रा पर पलटवार करते हुए मजूमदार ने सोमवार देर रात एक्स पर पोस्ट में कहा, “एक महिला जो सार्वजनिक रूप से समय-समय पर पत्रकारों का अपमान करती हुई, अपमानजनक शब्द और गालियों का इस्तेमाल करती है, वह अब मुझे सबक सिखाएगी. मेरे भाषण का एक छोटा सा हिस्सा काटकर उसे चलाने के लिए सम्मान... बड़े हो जाओ."
ये भी पढ़ें