abp न्यूज़ पर 'योगी के 50 योद्धा': शपथ ग्रहण समारोह से पहले विधायकों ने बताई दिल की बात, जानें किसने क्या कहा
25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी अतंरराष्ट्रीय स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे और दूसरी बार सूबे की कमान संभालेंगे.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी अतंरराष्ट्रीय स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे और दूसरी बार सूबे की कमान संभालेंगे. उससे पहले एबीपी न्यूज़ बीजेपी के 50 विधायकों को एक मंच पर लाया और उनसे बातचीत की. 'योगी के 50 योद्धा' कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग अलग सीटों से जीते विधायकों ने अपनी खुलकर अपनी बातें रखीं.
बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव जीतकर आए शलभमणि त्रिपाठी ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा, "उत्साहित हैं. एक रिकॉर्ड टूटा है. बहुत सारे लोग अंदाज़ा लगा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में सरकारें बदलती हैं. लेकिन मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी) जी और योगी जी ने जो कमाल किया...देखिए इतिहास बना है. रिकॉर्ड बना है."
बांसडीह सीट से विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी को हराने वालीं केतकी सिंह ने अपनी जीत को लेकर कहा, "पिछली बार केतकी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं. और इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में योगी जी और मोदी जी के नाम पर चुनाव हुए और जो मैं थोड़े मतों से हार गई थी उससे कहीं ज्यादा मत जोड़कर इस बार मैं विधायक हूं."
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, "ये गलत है कि साइकिल की सवारी थी. उसमें निषाद पार्टी, पीस पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सवारी थी. गलत प्रचार करने की वजह से ही उनका साथ 2018 में छूटा है. सपा और बसपा 2017 में खत्म हो गई थी और ज़िंदा हमने 2018 में सबको एक कर के किया था."
कार्यक्रम में कौन कौन हुआ शामिल
- शलभमणि त्रिपाठी, विधायक, देवरिया
- सुनील शर्मा, विधायक, साहिबाबाद
- नंदकिशोर गुर्जर, विधायक, लोनी
- केतकी सिंह, विधायक, बांसडीह
- डॉ. सुरभि, विधायक , कायमगंज
- महेन्द्र खड़गवंशी, विधायक, हसनपुर
- महेश गुप्ता, विधायक, बदायूं
- हरीश शाक्य, विधायक, बिल्सी
- राजेश चौधरी, विधायक, मांट
- योगेश शुक्ला, विधायक, बख्शी
- सुरेंद्र चौरसिया, विधायक, रामपुर कारखाना
- रमेश जायसवाल, विधायक, मुगलसराय
- श्याम धनी राही, विधायक, सिद्धार्थनगर
- राजेश त्रिपाठी, विधायक, चिल्लूपार
- वीरेंद्र लोधी, विधायक, मरहारा
- संजीव दिवाकर, विधायक, जलेसर
- देवेंद्र सिंह, विधायक, कासगंज
- हरिओम वर्मा, विधायक, अमांपुर
- ओम मणि वर्मा, विधायक, बांदा
- डॉ. राघवेंद्र शर्मा, विधायक, बिठारी चैनपुर
- डॉ. एमपी आर्य, विधायक, नवाबगंज
- डॉ. डीसी वर्मा, विधायक, मीरगंज
- फतेह बहादुर सिंह, विधायक, कैम्पियागंज
- राजीव कुमार सिंह, विधायक, धनौरा
- डॉ. श्याम बिहारी, विधायक, फरीदपुर
- रामचंद्र यादव, विधायक, रुदौली
- संजीव अग्रवाल, विधायक, बरेली
- अमित सिंह चौहान, विधायक, बीकापुर
- जयदेवी, विधायक, मलिहाबाद
- बंबालाल दिवाकर, विधायक, सफीपुर
- प्रतिभा शुक्ला, विधायक, कानपुर देहात
- वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक, अयोध्या
- पीयूष रंजन निषाद, विधायक, करछना
- गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक, फाफामऊ
- डॉ० वाचस्पति,विधायक, बारा
- प्रवीण पटेल, विधायक, फूलपुर
- हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक, इलाहाबाद
- राजेंद्र मौर्य, विधायक, प्रतापगढ़
- जीत लाल पटेल, विधायक, विश्वनाथगंज
- कृष्णा पासवान, विधायक, खागा
- जय कुमार जैकी, विधायक, बिंदकी
- विकास गुप्ता, विधायक, आया शाह
- राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक, जहानाबाद
- राजीव गुर्जर, विधायक, सहारनपुर
- मुकेश चौधरी, विधायक, नकुड़
- कुंवर ब्रजेश, विधायक, देवबंद
- सुरेंद्र कुशवाहा, विधायक, फाजिलनगर
- असीम कुमार राय, विधायक, तमकुहीराज
- मोहन वर्मा, विधायक, हाटा
- पीएन पाठक, विधायक, कुशीनगर