Maharashtra Legislative Council Election: कौन हैं तीन उम्मीदवार, जिन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए BJP ने बनाया उम्मीदवार
Elections 2024: बीजेपी ने कोकण विभाग स्नातक के लिए निरंजन डावखरे, मुंबई स्नातक के लिए किरण रविन्द्र शेलार और मुंबई शिक्षक के लिए शिवनाथ हिरामन दराडे के नाम की घोषणा की है.
Maharashtra Legislative Council Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया है. कोकण विभाग स्नातक के लिए निरंजन डावखरे, मुंबई स्नातक के लिए किरण रविन्द्र शेलार और मुंबई शिक्षक के लिए शिवनाथ हिरामन दराडे का नाम तय हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने रविवार (2 जून 2024) को नासिक से कांग्रेस के नेता संदीप गुलवे को उम्मीदवार घोषित किया था. शिवसेना यूबीटी में शामिल होने के कुछ दिन बाद ही संदीप गुलवे को टिकट मिला है. उन्हें पार्टी ने नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र में 31 मई से विधान परिषद् के चुनावों के लिए नामांकन शुरू हुआ है.
कौन हैं निरंजन डावखरे?
निरंजन डावखरे इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एमएलसी रह चुके हैं. उन्हें 28 जून 2018 को कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुना गया था. वह दिवंगत एनसीपी नेता वसंत डावखरे के बेटे हैं. 2018 में स्नातक एमएलसी चुनावों से ठीक पहले निरंजन डावखरे ने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. इससे पहले 2012 से 2018 तक वह एनसीपी के टिकट पर इसी सीट से एमएलसी रहे हैं.
कौन हैं किरण रविंद्र शेलार?
किरण रविंद्र शेलार पेशे से किसान हैं. हालांकि वह कुछ बिजनेस भी करते है. इनके पास कृषि योग्य भूमि भी है. बीजेपी ने इन्हें मुंबई स्नातक के लिए मैदान में उतारा है. जल्द ही वह नामांकन करेंगे. उन्होंने लिस्ट में नाम आने के बाद पार्टी को इस जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद अदा किया.