नई दिल्ली: बीजेपी की नई टीम में कुल 70 नेताओं को जगह मिली है, जिनमें 37 नए चेहरे शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीम में युवा चेहरों पर दांव खेला है. चुनावी राज्यों के नेताओं को पार्टी ने संगठन में रखने पर खास फोकस किया है. पार्टी में व्यापक बदलाव करते हुए लगभग सभी पुराने अध्यक्षों को हटाकर नए चेहरों को अवसर दिया है.
उपाध्यक्ष के पद पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को छोड़कर लगभग सभी पुराने चेहरों को हटा दिया है और नए चेहरों को नियुक्त किया है. पूर्व मंत्री उमा भारती की उपाध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है. उमा के अलावा विनय सहस्रबुद्धे, प्रभात झा, ओम माथुर, श्याम जाजू, अविनाश राय खन्ना और रेणू देवी जैसे दिग्गजों को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया.
राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन की महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई. हिंदुत्व विचारधारा को बहुत ही प्रभावी ढंग से पेश करने वाले युवा नेता तेजस्वी सूर्या को युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पश्चिम बंगाल के मुकुल रॉय और महाराष्ट्र के विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे को नई टीम में जगह दी गयी है.
क्यों नहीं मिली जगह
कभी मुखर हिंदुत्व वक्ता रहीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनके मंत्रिमंडल की सदस्य उमा भारती लंबे समय से राजनीतिक रूप से सुर्खियों से गायब हैं और टीम से उनकी विदाई को आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है. माधव को बीजेपी में जब लाया गया था तब वह उसके मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र क्षेत्रों में राजनीतिक विषय पर अहम योगदान दिया.
माधव की तरह राव भी आरएसएस से जुड़े रहे हैं और अब यह देखना है कि संगठन उन्हें क्या कोई अन्य जिम्मेदारी देता है या नहीं. माधव ने ट्वीट किया, "बीजेपी के नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को बधाई. मुझे महासचिव के तौर पर सेवा का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभारी हूं." राव ने भी नयी टीम को बधाई दी है.
सचिव पद से इन नेताओं की छुट्टी
सचिवों की पूरी टीम में भी व्यापक बदलाव किया है. हसन राजा, रमन डेका, सुधा यादव, आर पी सिंह, ज्योति धुर्वे, रजनीश कुमार, महेश गिरी, राहुल सिन्हा और तीरथ सिंह रावत की छुट्टी हो गई है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील देवधर और सत्या कुमार ही सचिव पद पर अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब हुए हैं.
नए सचिवों में विनोद तावड़े,विनोद सोनकर, विश्वेश्वर टूडू, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, पंकजा मुंडे, ओमप्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, नरेंद्र सिंह, विजया रहाटकर और अल्का गुर्जर शामिल हैं.
प्रवक्ताओं की लिस्ट से मीनाक्षी लेखी बाहर
प्रवक्ताओं की लिस्ट का विस्तार करते हुए 23 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनिल बलूनी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. साथ ही वी पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख के पद पर भी बने रहेंगे. प्रवक्ताओं की सूची से मीनाक्षी लेखी को बाहर कर दिया गया है. नए प्रवक्ताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसदों में अपराजिता सारंगी, हिना गावित, राजू बिष्ट और राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.
पहले से प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी निभा रहे सैयद शाहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, राजीव प्रताप रूडी, नलिन कोहली, टॉम वडक्कन और गोपाल कृष्ण अग्रवाल को बरकरार रखा गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ और नेता अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम में जगह नहीं हासिल कर पाए. पार्टी संभवत: उनमें से कुछ अन्य की भूमिकाओं पर विचार कर रही हो और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जगह मिले.
ये भी पढ़ें
BJP की नई सेना का ऐलान- 12 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव, 13 सचिव और 23 प्रवक्ता, देखें पूरी लिस्ट
अकाली दल ने NDA छोड़ने का एलान किया, कृषि बिल के विरोध में पार्टी ने लिया फैसला