BJP ने केंद्रीय मंत्री सोनोवाल और मुरुगन को राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किया
राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए सर्बानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है उन्हें छह महीने के अंदर संसद सदस्य बनना होगा.
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्रियों सर्बानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को राज्यसभा उपचुनावों के लिए क्रमश: असम तथा मध्य प्रदेश से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी के एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है.
गौरतलब है कि दोनों नेताओं सर्बानंद सोनोवाल और एल मुरुगन को हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद में शामिल किया है उन्हें छह महीने के अंदर संसद सदस्य बनना होगा.
असम में आरएस उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई नेताओं को धन्यवाद किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, एचएम अमित शाह, वरिष्ठ नेता बीएल संतोष और अन्य को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझे एक मौका दिया है, मुझे आने वाले दिनों में देश के लिए भक्ति और ईमानदारी के साथ काम करना होगा.”
https://twitter.com/ANI/status/1439143088929181697?s=20
वहीं सोनोवाल और मुरुगन का राज्यसभा में आना लगभग तय है क्योंकि भाजपा को दोनों राज्यों की विधानसभा में बहुमत प्राप्त है. असम में बिस्वजीत दैमारी के इस्तीफा देने से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गयी थी. दैमारी विधानसभा अध्यक्ष बने हैं. मध्य प्रदेश में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के बाद उच्च सदन की एक सीट खाली हो गयी जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
Punjab Crises: कांग्रेस आलाकमान का सीएम अमरिंदर सिंह को इशारा, सीएम पद छोड़ने के लिए कहा- सूत्र