नई दिल्ली: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. एएनआई के ट्वीट मुताबिक बीजेपी की पहली लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम हैं. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में एक चरण में ही चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे. इस बार राज्य में चुनाव के दौरान वीवीपीएटी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.


 





बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही ये दावा कर चुके हैं कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. राज्य में फिलहाल कांग्रेस सत्ता में है. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के 122, बीजेपी के 43, जेडीएस के 34, बीएसआरसी के तीन, केजेपी के 2, केएमपी के एक और 8 निर्दलीय विधायक हैं.


गौरतलब है कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है. उससे पहले राज्य में नई सरकार का गठन होना है.


कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने के आसार हैं. दोनों पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक फतह के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.


कब क्या होगा


नोटिफिकेशन- 17 अप्रैल

नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 24 अप्रैल

कागज़ात की जांच की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 27 अप्रैल

वोटिंग- 12 मई

मतगणना- 15 मई