दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का एक और वीडियो जारी किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 'आप' नेता उगाही करने में व्यस्त हैं. 'आप' गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज पर भी उगाही करने का आरोप लगाया गया है. 


बीजेपी नेता संबित्र पात्रा और विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी को लेकर यह स्टिंग वीडियो जारी किया है. वीडियो जारी करने से पहले संबित पात्रा ने कहा कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि 'दिस इज मदर ऑफ ऑल स्टिंग्स.'


क्या कहा संबित पात्रा ने?


बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''स्टिंग का कल्चर अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था. जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने एलान किया था और अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि डरना नहीं. आप सब अपने पास ऐसे डिवाइस रखो, मोबाइल रखो इत्यादि और कहीं भी अगर भ्रष्टाचार हो रहा हो, कोई आपसे पैसा मांग रहा हो, कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा हो या कोई आपको लूटने की कोशिश कर रहा हो तो वीडियो बना लेना. उन्होंने एक हेल्पलाइन भी जारी की थी इस पर आप फोन करना, वो वीडियो हम इकट्ठा कर लेंगे और भ्रष्टाचार पर कुठाराघात करेंगे.''


पात्रा ने आगे कहा, ''अब मालूम ऐसा पड़ रहा है कि ये हेल्पलाइन यथाशीघ्र भारतीय जनता पार्टी को जारी करना पड़ेगा क्योंकि रह-रहकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के अंदर से, उनके नेताओं के बीच में से जिस प्रकार के स्टिंग उभरकर आ रहे हैं, ये अपने आप में दिखाता है कि भ्रष्टाचार के दलदल में अरविंद केजरीवाल जी और उनकी आम आदमी पार्टी आज डूबी हुई है, पूरी तरह से सनी हुई है.''


पात्रा ने बताई ये कहानी


बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''ये जो पूरा स्टिंग आपको दिखाने वाले हैं, उसकी पटकथा मैं बहुत शांतिप्रिय तरीके से आपको समझाऊंगा ताकि किसी प्रकार का संशय नहीं रहे, उसके बाद हम टीवी में देखेंगे इस पूरे वीडियो को. ये भ्रष्टाचार की कहानी वार्ड नंबर 54, रोहिणी डी की है. रोहिणी एक विधानसभा है, हमारी बहन बिंदू जी बैठी हुई हैं. पहले कांग्रेस में थीं, बड़ी दिग्गज नेता थीं कांग्रेस की. कांग्रेस से ये लगभग पौने दो साल हुए, ये आम आदमी पार्टी में आईं और उन्होंने बड़ी मेहनत से वहां काम किया यह आशा करते हुए कि 54 डी सीट से उन्हें टिकट मिलेगा क्योंकि उन्हें बताया गया था आम आदमी पार्टी की ओर से तो वह लगी रहीं. बाद में इन्हें मालूम हुआ कि असली खेल अंदर क्या हो रहा है. सबकुछ मोटा माल का लेना-देना है. इन्होंने अरविंद केजरीवाल जी की सलाह को अक्षरश: माना.''


प्रेस वार्ता में पात्रा ने अपनी बात जारी रखी, ''अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था डिवाइस लेकर जाना, मोबाइल का प्रयोग करना और कहीं भी करप्शन हो रहा है तो छोड़ना मत. बिंदू बहन ने बिल्कुल अरविंद केजरीवाल जी की बातों को मानते हुए इस प्रकार का जाल बिछाया, जिसमें अरविंद केजरीवाल के एक से बढ़कर एक दिग्गज, उनका स्टिंग हो गया और वो सब उस जाल में फंस गए.''


पात्रा ने बताया मुख्य किरदार कौन-कौन हैं?  


बीजेपी नेता ने कहा, ''हमारी बहन बिंदू जी, जिन्हें बिंदू श्रीराम के नाम से जाना जाता है, दूसरा किरदार है पुनीत गोयल (पात्रा ने फोटो दिखाते हुए बताया), ये विधानसभा रोहिणी का को-ऑर्डिनेटर इंचार्ज है आम आदमी पार्टी की तरफ से. यह ऑफिशियल पोस्ट है. गोयल एक पठानिया साहब का करीबी है. गोपाल राय एक मंत्री हैं, उनका एक एनजीओ चलता है 'देश की बात', उस एनजीओ के इंचार्ज पुनीत गोयल हैं, जिसका रोहिणी का पूरा काम यह संभालते हैं तो गोपाल राय के भी काफी करीबी हैं.''


संबित्र पात्रा ने आगे बताया, ''तीसरा किरदार है दिनेश श्रॉफ, उनका फोटो आप वीडियो में ही देखेंगे. बहुत सेंसटिव वीडियो था, हमने उसका बहुत अध्ययन किया है. सभी फोटो निकालने का समय नहीं मिला. दिनेश श्रॉफ गोयल और पठानिया के करीब का व्यक्ति है. दिनेश श्रॉफ जो हैं, आपने देखा होगा राज्यसभा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जो सुशील गुप्ता जी हैं, वो जो अजगर सांप डालकर जिनका फोटो भी आया था पहले, जब उनको सीट मिली थी. ये सुशील गुप्ता राज्यसभा के आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं, उनकी समधी हैं. रामनिवास जी जोकि स्पीकर हैं दिल्ली के आम आदमी पार्टी की तरफ से, उनके भी समधी, मतलब उनके चाचा-ताऊ के बेटे की भी शादी वहां हुई है तो मेन समधी तो राज्यसभा सदस्य गुप्ता जी के हैं मगर रामनिवास के भी परिवार के सदस्य हैं, इनका नाम है दिनेश श्रॉफ. 


चौथा और सबसे बड़ा किरदार आर-आर पठानिया हैं. ये लोकसभा कॉन्स्टिटुएंसी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लोकसभा के इंजार्ज हैं आम आदमी पार्टी की तरफ से. ये दिल्ली प्रदेश के एससी-एसटी विंग के प्रदेश के प्रभारी हैं और ये 'आप' राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं.''


पैसे के लेन-देन की बात


संबित पात्रा ने कहा, ''पूरे दिल्ली में जो कलेक्शन का काम है, ये पठानिया जी के पास है. हमारी बहन बिंदू जी पहले मिलती हैं दिनेश श्रॉफ और पुनीत गोयल से, दोनों से बात होती है- मेरे टिकट का क्या करना है, क्या आदेश है? ये कहते हैं कि आप पूरा दे दीजिए. बिंदू जी कहती हैं कि पहले मैं टोकन दे देती हूं 21 लाख का, बाद में 40 लाख दूंगी, उसके बाद फिर 21 लाख दूंगी, कुलमिलाकर लगभग 80 लाख रुपये दिया जाएगा.''