Anurag Thakur On Mamata Banerjee: बंगाल हिंसा के बाद से पश्चिम बंगाल में राजनीति गरमाई हुई है. टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साधने या आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बीजेपी नेता राजू झा के हत्या मामले को लेकर टीएमसी पर जुबानी वार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता राजू झा की दिनदहाड़े हत्या होना दिखाता है कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. 


उन्होंने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिनके पास गृहमंत्री का चार्ज भी है वो चुपचाप बैठी हैं. एक के बाद एक हिंसा होती है और ममता जी को कोई फर्क़ ही नहीं पड़ता. संरक्षण मिलता है वहां पर गुंडा तत्वों को. इसका मतलब उनकी देख-रेख में सब होता है. रामनवमी के समय ममता के बयान के कारण हिंसा होती है.'


'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा'


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं. मुख्यमंत्री एक पक्ष का तुष्टिकरण कर रहीं हैं. ममता बनर्जी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. क्या कसूर था राजू झा का कि चाय के कप के लिए रुक गए तो उन्हें गोली मार दी गई. हिंदुओं को संरक्षण नहीं मिल पा रहा है. राज्य का लॉ एण्ड आर्डर पूरी तरह से विफ़ल है. 


बीजेपी नेता राजू झा पर अंधाधुंध फायरिंग


पश्चिम बंगाल में बर्धमान के शक्तिग्रह में बीजेपी नेता राजू झा (Raju Jha) की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह कुछ सहयोगियों के साथ कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान शक्तिगढ़ इलाके में एक हलवाई की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने उन पर हमला हुआ. जानकारी के मुताबिक, झा चाय की दुकान के बाहर अपनी एसयूवी (SUV) में बैठे थे तभी एक कार में दो व्यक्ति वहां पहुंचे. एक ने रॉड से कार का शीशा तोड़ा, जबकि दूसरे ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.  


कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त 


पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि किस पार्टी के नेता की हत्या हुई यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा ये है कि राज्य में दिन दहाड़े 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बीते दिनों हावड़ा में हुई हिंसा और इस तरह 5 लोगों ने एक व्यक्ति की सरेआम हत्या यह प्रमाणित करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: 


Rahul Gandhi Disqualified: 'राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर CM नीतीश होंगे खुश', गिरिराज सिंह ने समझाया पूरा माजरा