Mumbai BJP Protest: मुंबई के दादर इलाके में बीजेपी का माफी मांगो आंदोलन चल रहा है. मुंबई के 6 अलग-अलग जगहों पर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन कर रही है. यह आंदोलन मुंबई के दादर, अंधेरी, कांदिवली, नरीमन प्वाइंट, घाटकोपर और विले पार्ले इलाके में किया जा रहा है. डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर और हिंदू देवी-देवताओं का 'अपमान' करने के लिए महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) से माफी की मांग को लेकर लेकर भाजपा ने 'माफी मांगो' विरोध प्रदर्शन कर रही है.


बीजेपी का आरोप है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने आंबेडकर की जन्मभूमि पर विवाद उत्पन्न करने की कोशिश की, जबकि एक अन्य नेता सुषमा अंधारे पर भी आरोप है कि उन्होंने भगवान राम, भगवान कृष्ण, संत ज्ञानेश्वर और संत एकनाथ के साथ-साथ वारकरी समुदाय का भी अपमान किया.


बिलावल भुट्टो के बयान पर भी भाजपा का प्रदर्शन


प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भी बीजेपी आज (17 दिसंबर) मुंबई के दादर इलाके में प्रदर्शन कर रही है. दोनों ही आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.


भाजपा के लोग लहरा रहे काले झंडे


महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule), भाजपा मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, वरिष्ठ नेता प्रवीण दारेकर और अन्य हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे और तख्तियां लहरा रहे हैं, नारे लगा रहे हैं और शहर में विभिन्न स्थानों पर शिवसेना (UBT) की निंदा कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार और दलित वर्गों के मसीहा डॉ. अम्बेडकर की जन्मभूमि पर संदेह जताने के शिवसेना (UBT) के प्रयासों की निंदा की है.


लोगों से मांगनी चाहिए माफी: मुंबई भाजपा अध्यक्ष


मुंबई भाजपा अध्यक्ष शेलार ने कहा, "हमने शिव सेना (UBT) के सांसद संजय राउत को डॉ. अंबेडकर के जीवन पर भाजपा एमएलसी भाई गिरकर द्वारा लिखित कुछ आधिकारिक नोट्स भेजे हैं और उनसे इतिहास को समझने के लिए इसे पढ़ने का आग्रह किया है ... इतिहास को फिर से लिखने का प्रयास किया गया है, और यह हमें स्वीकार्य नहीं है. उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए."


उद्धव ठाकरे इस सब पर क्यों हैं चुप

मुंबई भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा नेताओं ने हिंदू देवताओं, संतों, वारकरियों आदि का उपहास करने के लिए शिवसेना (UBT) की  तेजतर्रार वक्ता सुषमा अंधारे की टिप्पणियों की भी निंदा की और यह जानने की मांग की कि उद्धव ठाकरे इस सब पर चुप क्यों हैं."


वहीं, राउत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले जैसे एमवीए नेताओं ने भाजपा के 'माफी मांगो' आंदोलन को हास्यास्पद बताते हुए खारिज कर दिया है


यह भी पढ़ें: चीन को लेकर दिए बयान पर चौतरफा घिरे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया बचाव तो BJP नेताओं ने साधा निशाना