Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल हो चुके हैं, जिसके बाद अब इसके लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन वोटिंग से पहले कुछ राज्यों के समीकरण काफी दिलचस्प नजर आ रहे हैं, जिन्हें साधने के लिए पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अब बीजेपी की तरफ से तमाम राज्यों के लिए इंचार्ज बनाए गए हैं. जिन पर राज्यसभा चुनाव में वोटिंग तक हर तरह के समीकरणों को साधने और विधायकों की घेराबंदी की जम्मेदारी होगी. 


इन राज्यों के लिए जिम्मेदारी
बीजेपी की तरफ से राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए नरेंद्र सिंह तोमर को इंचार्ज बनाया गया है. वहीं हरियाणा की जिम्मेदारी गजेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई है. इनके अलावा जी किशन रेड्डी को कर्नाटक और अश्विनी वैश्णव को महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. ये तमाम नेता 10 जून तक इन राज्यों में ही डेरा जमाए रहेंगे. 


ये भी पढ़ें - 


Money Laundering Case: स्मृति ईरानी बोलीं- सत्येंद्र जैन को क्यों बचा रहे केजरीवाल? दिल्ली सीएम ने दिया ये जवाब...


Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म, इन तीन राज्यों में दिख रही कांटे की टक्कर