BJP State President Appointment: बीजेपी ने सोमवार (25 सितंबर) को तीन राज्यों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति की. रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड चीफ नियुक्त किया गया है जबकि एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले मेघालय में बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी, नगालैंड में तेमजेन इमना अलॉन्ग और पुडुचेरी में वी सामिनाथन संभाल रहे थे.
मेघालय और नगालैंड में गठबंधन सरकार में शामिल है बीजेपी
मेघालय और नगालैंड में इसी साल 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हुए थे और 2 मार्च को नतीजे घोषित किए गए थे. मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा रही थी. राज्य की 59 सीटों पर हुए मतदान में 26 सीटें एनपीपी को मिली थी. बीजेपी को 3 और कांग्रेस 5 सीटें मिली थी. वही, अन्य के खाते में 25 सीटें गई थीं. राज्य में एनपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है.
वहीं, नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है. यहां भी 27 फरवरी को 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित किए गए थे. राज्य में एनडीपीपी को 25 और बीजेपी को 12 सीटें मिली थीं. वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के खाते में 2 सीटें गई थीं. एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया था.
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी एनडीए की सरकार है. यहां कुल 33 विधानसभा सीटें हैं, जहां 30 सीटों के लिए उम्मीदवार चुनाव के जरिए चुने जाते हैं जबकि तीन को केंद्र की ओर से नामित किया जाता है. पिछले चुनाव में यहां एनआर कांग्रेस ने 10 और बीजेपी ने 6 सीटें जीती थी. इससे दोनों की सीटें मिलाकर बहुमत के लिए जरूरी 16 सीटों का आंकड़ा पूरा हो गया था.
विधानसभा चुनाव हार गए थे अर्नेस्ट मावरी
बता दें कि मेघालय के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए अर्नेस्ट मावरी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने कहा था, ''मैं खुद बीफ खाता हूं और मेघालय में बीफ खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है...'' हालांकि, वह चुनाव हार गए थे. उन्होंने पश्चिम शिलांग से किस्मत आजमाई थी. उन्हें केवल 3,771 (20.07 फीसदी) वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'I.N.D.I.A ने मजबूरी में किया महिला आरक्षण बिल का समर्थन', भोपाल में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, जानें और क्या बोले