BJP On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, ''महाराष्ट्र में एक उद्धव बालासाहेब पार्टी है, जिसके पास अपना कोई विचार नहीं है, लेकिन भाजपा क्या कर रही है, इसे लेकर परेशान है.'' भाजपा का वजूद खत्म करने वाले उद्धव ठाकरे को बयान को लेकर शेलार ने कहा कि वे औरंगजेब की तरह सपना देख रहे हैं.


दो दिन पहले उद्धव ठाकरे ने पार्टी की बैठक ली थी जिसमें कहा था कि भाजपा का वजूद खत्म करेंगे. इस पर आशीष शेलार ने सवाल किया कि क्या उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी को, गृह मंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस जी को खत्म करेंगे? इस समय औरंगजेब की तरह उद्धव ठाकरे सपना देख रहे हैं.


उद्धव ठाकरे को चुनौती


शेलार ने आगे कहा, ''जिसने राम मंदिर बनाया, कश्मीर से आर्टिकल 370, 35ए हटाया, पाकिस्तान में घुसकर जवाब दिया, उन लोगों का नाम मिटाने उद्धव निकले हैं. जो सरकार 80 करोड़ लोगों की भूख मिटा रही है, उद्धव ठाकरे उनका वजूद खत्म करेंगे? जिसके साथ मिलकर हमारा वजूद खत्म करने निकले हैं, उनका खुद का क्या वजूद है. हमें उद्धव ठाकरे की चुनौती स्वीकार है. उद्धव मैदान में आ जाएं.''


'पता चलती है औरंगजेब वाली सोच'


शेलार ने कहा, ''तीन घटनाएं मुंबई में हुई जिससे उद्धव ठाकरे की औरंगजेब वाली सोच सामने आती है. पहली घटना, हिंदू जनआक्रोश मोर्चा पर कांग्रेस, एनसीपी, मनसे ने विरोध नहीं किया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने विरोध किया. उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व छोड़ दिया है. यह मोर्चा लव जिहाद, लैंड जिहाद के खिलाफ था. दूसरी घटना, गुढ़ी पाड़वा पर शोभा यात्रा निकलती है. गिरगांव में विवेकानंद मित्रमंडल की भव्य शोभा यात्रा का रास्ता रोकने का काम उद्धव ठाकरे गुट ने किया. तीसरी घटना, रामनवमी के दिन विशेष धर्म के लोगों ने पत्थरबाज़ी की उनके समर्थन में कौन निकला? उद्धव ठाकरे ने रामनवमी पर संदेहास्पद भूमिका ली.


वोट के लिए छोड़ दी विचारधारा- शेलार


शेलार ने आरोप लगाया कि खास वर्ग के वोट के लिए उद्धव ठाकरे ने अपनी विचारधारा छोड़ दी. राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी का जिक्र करते हुए शेलार ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी की फिर भी उनके साथ बैठे. उन्होंने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी आगे सावरकर को बदनाम नहीं करेंगे, उद्धव जी को ऐसा आश्वासन दिया गया है?


यह भी पढ़ें


साईं बाबा पर बागेश्वर सरकार के बिगड़े बोल से सुलगी महाराष्ट्र की सियासत; शिंदे गुट की शिवसेना ने क्यों साधी चुप्पी?