प्राइवेट एजेंसियों से स्कूली बच्चों का डेटा शेयर कर सकते हैं केजरीवाल, सतर्क रहें परिजन: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक डेटा बैंक तैयार किया जाएगा, लेकिन इसका मकसद नहीं बताया गया है.
नई दिल्लीः भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से कहा कि वो दाखिले के वक्त दी जाने वाली सूचनाओं के अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से कोई ब्यौरा साझा न करें. उन्होंने आरोप लगया कि केजरीवाल सरकार इसे प्राइवेट एजेंसियों से शेयर करके आम आदमी को ख़तरा पहुंचा सकती है क्योंकि वो इस डेटा के साथ क्या करने वाली है, ये साफ नहीं है.
तिवारी ने की डेटा नहीं शेयर करने की अपील दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं परिजनों से अपील करता हूं कि वो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार से कोई नई जानकारी साझा ना करें. आपने दाखिले के दौरान पहले ही सभी ज़रूरी कागजात जमा करवाए हैं. "
I appeal to all the parents not to share any new detail with the @ArvindKejriwal @AamAadmiParty government, as you all have already submitted the relevant details and documents at the time of admission!! https://t.co/Ro7r8H0eho
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 12, 2018
सरकार ने मांगा है डेटा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में सरकारी स्कूलों और सरकार की ओर से सहायता प्राप्त स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों के माता-पिता के बारे में सूचनाएं, आधार नंबर, वोटर पहचान-पत्र और उनके परिजन की अन्य सूचनाएं दें.
Nefarious attempt by @ArvindKejriwal government to breach privacy by sharing personal details of schools children’s parents and other family members... conspiracy to share detail with a private agency making common man vulnerable... what’s the motive ? pic.twitter.com/JnIYNsOg2w
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) September 12, 2018
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक डेटा बैंक तैयार किया जाएगा, लेकिन इसका मकसद नहीं बताया गया है.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: गन्ना किसानों पर योगी जी की उल्टी वाणी ! गन्ना छोड़ किसान क्यों बेचें सब्जी ?