नई दिल्लीः भारतयी जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने बुधवार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से कहा कि वो दाखिले के वक्त दी जाने वाली सूचनाओं के अलावा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से कोई ब्यौरा साझा न करें. उन्होंने आरोप लगया कि केजरीवाल सरकार इसे प्राइवेट एजेंसियों से शेयर करके आम आदमी को ख़तरा पहुंचा सकती है क्योंकि वो इस डेटा के साथ क्या करने वाली है, ये साफ नहीं है.
तिवारी ने की डेटा नहीं शेयर करने की अपील
दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं परिजनों से अपील करता हूं कि वो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार से कोई नई जानकारी साझा ना करें. आपने दाखिले के दौरान पहले ही सभी ज़रूरी कागजात जमा करवाए हैं. "
सरकार ने मांगा है डेटा
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में सरकारी स्कूलों और सरकार की ओर से सहायता प्राप्त स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों के माता-पिता के बारे में सूचनाएं, आधार नंबर, वोटर पहचान-पत्र और उनके परिजन की अन्य सूचनाएं दें.
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक डेटा बैंक तैयार किया जाएगा, लेकिन इसका मकसद नहीं बताया गया है.
ये भी देखें
घंटी बजाओ: गन्ना किसानों पर योगी जी की उल्टी वाणी ! गन्ना छोड़ किसान क्यों बेचें सब्जी ?