नई दिल्ली: बीजेपी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेलीविजन साक्षात्कार को ‘पूर्वनियोजित’ कहने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा. गांधी ने यह भी आरोप लगाया था कि यह साक्षात्कार एक ‘अनुकूल पत्रकार’ ने लिया.


बीजेपी मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने देर रात दिये बयान में मोदी का साक्षात्कार लेने वाली पत्रकार का बचाव किया और कहा कि गांधी द्वारा मीडियाकर्मी पर निशाना साधना पत्रकारों के बारे में कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है.


बलूनी ने कहा, ‘यह स्वतंत्र पत्रकारिता के बारे में कांग्रेस की मानसिकता रही है. राहुल गांधी का डीएनए आपातकाल का है. उनकी पार्टी का पत्रकारिता को कुचलने का इतिहास रहा है. उन्हें अपनी ओछी टिप्पणियों के लिए देश के पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए.’’


गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण में कहा कि मोदी ने ‘पूर्वनियोजित साक्षात्कार’ दिया और उन्होंने अपने संवाददाता सम्मेलन में फिर से इसका मजाक बनाया. उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपने प्रधानमंत्री का कल का साक्षात्कार देखा? वह हंस रहे थे. अनुकूल पत्रकार (साक्षात्कार ले रही थी). वह सवाल पूछ रही थीं और प्रधानमंत्री के जवाब भी दे रही थीं.’’


यह भी पढ़ें-


सबरीमला मंदिर: दो महिलाओं के प्रवेश पर बढ़ा विवाद, आज केरल बंद बुलाया गया

राफेल डील: राहुल का ट्वीट- संसद में पीएम मोदी का ‘एग्जाम’ कल, पहले ही देख लें सवाल