(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP On AAP: ‘बड़बोलेपन से कुछ हासिल नहीं होगा’, पीएम की डिग्री मांगने पर बीजेपी का अरविंद केजरीवाल पर तंज
Sudhanshu Trivedi On PM Degree: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों बीजेपी के निशाने पर हैं. पार्टी ने अब ताजा हमला पीएम की डिग्री के मामले पर किया है.
Sudhanshu Trivedi PC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा है कि वो बहुत ही बड़बोले हैं और इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसके अलावा शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा.
सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “अब इन्हें कोई न कोई तो स्वांग रचना ही है, इसलिए विषय प्रधानमंत्री जी की डिग्री का नहीं... विषय इनके भ्रष्टाचार का था, उसे छिपाने के लिए यह स्वांग रचा. अब यह तत्थ्यों के साथ सामने आ रहा है कि केवल मनीष सिसोदिया ही नहीं आम आदमी पार्टी के अन्य लोग भी भ्रष्टाचार की शराब नीति को प्रभावित करने के जिम्मेदार थे. ”
‘सवाल पीएम की डिग्री का नहीं, भ्रष्टाचार छिपाने का है’
इस दौरान उन्होंने कहा, “भारत में न्याय व्यवस्था पर भी विपक्ष सारी सीमाएं लांघ रहा है, आम आदमी पार्टी सभी सीमाएं लाघ रही है. विषय प्रधानमंत्री जी के डिग्री का नहीं है, बल्कि इनके भष्ट्राचार छिपाने का तरीका था. भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है. आम आदमी पार्टी वो पार्टी है जिसने फ्री की रेवड़ी बेवड़ों को बांटी गई. केजरीवाल जी पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं. कोर्ट से फटकार पा चुके है.”
अब इनकी वो वैगन-आर नहीं दिखती, मैं बंगला नहीं लूंगा लेकिन ले लिया, मैं सुरक्षा नहीं लूंगा लेकिन ले ली... कोई एक बिंदु बता दीजिए जिन पर इन्होने अपना स्टैंड कायम रखा हो। इसलिए हम इनको सबसे बड़ा स्वांग रचने वाला कहते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2023
- डॉ @SudhanshuTrived pic.twitter.com/6Gq0GUWnSt
‘अरविंद केजरीवाल उल्टा-सीधा बोलते हैं’
सुधांशु ने कहा, “अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं. पता नहीं क्या-क्या उल्टा सीधा बोलते जा रहे हैं... निम्नता पर आ रहे हैं और कोर्ट से फटकार भी खा रहे हैं. उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव भंगिमा का इस्तेमाल किया है वो निम्नतम स्तर की है. हम साफ यह कहना चाहते हैं कि केजरीवाल जी, बहुत बड़बोले आप होंगे लेकिन बड़बोलेपन से कुछ हासिल नहीं होने वाला और बहुत ही निर्लज्जता आप दिखा रहे हैं और इससे भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला.”
ये भी पढ़ें: Delhi: पीएम की डिग्री को लेकर फिर बोले CM केजरीवाल- 'PM पढ़े-लिखे नहीं होंगे तो अफसर गुमराह कर देंगे'