नई दिल्ली: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तीखे हमले से बीजेपी भड़क गई है. अब बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि इस तरह की भाषा बोलने वाला कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल खुद अपना मजाक बनवा रहे हैं.


आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कल सिंगापुर में एक सवाल के जवाब में कहा कि नोटबंदी एक अच्छी पहल नहीं थी. अगर वह देश के प्रधानमंत्री होते तो नोटबंदी के प्रस्ताव को कचरे के डिब्बे में फेंक देते.

योगी ने भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी तो बहुत सारी चीजों का फाड़ देते हैं और इसलिए जनता उनकी अपील को फाड़कर फेंक देती है.'

शहनवाज हुसैन का हमला

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने राहुल के बयान पर कहा, 'कभी कागज फाड़ देते हैं. मनमोहन सिंह जब पीएम थे. तो उन्होंने कागज फाड़ दिया था. कभी वो दूसरे की पार्टी का घोषणापत्र फाड़कर फेंक देते हैं. और अब कह रहे हैं कि नोटबंदी की फाइल को कूड़ेदान में फेंक देता. इस तरह की भाषा बोलने वाला प्रधानमंत्री नहीं हो सकता है. इस तरह की भाषा बोलकर वह खुद अपना मजाक करवा रहे हैं.'

शहनवाज हुसैन ने बिहार और उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर कहा कि देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. बीजेपी सभी जगह जीतेगी.

ध्यान रहे की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 28 सितंबर 2013 को मनमोहन सिंह कैबिनेट द्वारा पारित एक अध्यादेश का विरोध करते हुए उसे फाड़ दिया था. दागियों के चुनाव लड़ने संबंधी सरकारी अध्यादेश पर राहुल ने कहा था 'अध्यादेश पर मेरी राय है कि यह सरासर बकवास है और इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए.'

राहुल ने क्या कहा था?
सिंगापुर में राहुल गांधी से पूछा गया था कि वह नोटबंदी को कैसे अलग तरह से लागू करते. इस पर गांधी ने कहा, ''अगर मैं प्रधानमंत्री होता और कोई मुझे नोटबंदी करने के प्रस्ताव की फाइल देता तो मैं उसे कचरे के डिब्बे में, कमरे से बाहर या कबाड़खाने में फेंक देता.''

उन्होंने कहा, ''मैं इस तरह इसे (नोटबंदी) लागू करता क्योंकि मेरे हिसाब से नोटबंदी के साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए क्योंकि यह किसी के लिए भी अच्छी नहीं है.''