नई दिल्ली: बीजेपी ने आर्म्स डीलर संजय भंडारी से सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के रिश्ते पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि भंडारी ने वाड्रा के लिए हवाई टिकट खरीदे थे.


इसके साथ ही आरोप ये हैं कि आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने लंदन में वाड्रा के फ्लैट का रेनोवेशन भी कराया था.


वाड्रा ने इन आरोपों से इनकार किया है.


बीजेपी का हमला


बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस मुद्दे पर वाड्रा पर हमला किया है. सीतारमन का कहना है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़े और वो बताए कि आखिर मामला क्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो सब कुछ पता है.


 


दूसरी ओर जैसे ही ये आरोप वाड्रा पर लगे. मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोल दिया. उन्होंने बहन के पति के आरोप में आने के बाद उनसे सफाई मांगी.


दरअसल, समाचार चैनल टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हथियार कारोबारी संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के रिश्ते हैं.


आपको बता दें कि वाड्रा और भंडारी के रिश्तों पर आरोप पहले भी लगे हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक भंडारी ने अगस्त 2012 में वाड्रा के लिए टिकट खरीदे थे.


याद रहे कि आयकर विभाग ने पिछले साल अप्रैल में भंडारी के ठिकानों पर छापा मारा था.


भारत सरकार भंडारी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भंडारी की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. भंडारी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है और अदालत ने उन्हें भगोड़ा करार दिया है.