नई दिल्ली: कांग्रेस पर सियासी हमले के लिए घात में बैठी बीजेपी को उस वक्त मौका मिल गया जब कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने लिए गए फैसले के बारे में प्रेस रिलीज को ट्वीटर पर पोस्ट किया.
कांग्रेस के ट्वीट की गलती से बीजेपी गदगद
मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की हुई बैठक की एक गलती ने बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया. उसने कांग्रेस के ट्विटर हैंडिल से ट्वीट में एक गलती को मुद्दा बनाते हुए निशाना साधा. बीजेपी ने कांग्रेस की गलती के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा, "एक ऐसा वक्त भी आता है जब कांग्रेस पार्टी सच बोलती है. इसमें कोई शक नहीं कि ये लोग डरपोक हैं."
सियासी हमले के लिए बनाया माध्यम
भारत-चीन विवाद के बीच 20 सैनिकों की शहादत के मुद्दे को कांग्रेस काफी आक्रामकता से उठाने में लगी हुई है. राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के वार से बीजेपी बैकफुट पर है. फिलहाल उसके तरकश में वार करने के लिए तीर की कमी नजर आ रही है. हालांकि मंगलवार को उसने कांग्रेस पर सेना के अपमान का जरूर लगाया. मगर फिर भी कांग्रेस के हमले का मजबूत जवाब बीजेपी को सुझाई नहीं दे रहा था. ये मौका मिला कांग्रेस के ट्ववीट की एक गलती से जिसने उसके लिए किसी संजीवनी का काम किया. उसने इस मौके का फायदा अपने पक्ष में उठाने की कोशिश की.
निर्माण मजदूरों को वापस लौटने पर वित्तीय मदद मुहैया कराएगी हरियाणा सरकार: दुष्यंत चौटाला
Coronavirus: तेलंगाना में आए संक्रमण के 879 नए मामले, राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत