नई दिल्ली: लॉकडाउन की सफलता पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के लिए वायरस जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि इन लोगों को खुद क्वॉरन्टीन में भेज देना चाहिए. क्योंकि यह वह लोग हैं जिनको लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा जबकि देश ही नहीं दुनिया भर में भारत की ओर से उठाए गए इस कदम की तारीफ की जा रही है.


प्रवेश वर्मा ने दिया राहुल, सोनिया और प्रियंका को क्वॉरन्टीन सेंटर में भेजने वाला बयान


राहुल गांधी पर हमला करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को कभी कुछ अच्छा नजर आता ही नहीं है. जब देश ही नहीं विदेशों के भी लोग भारत में उठाए गए लॉकडाउन के कदम का स्वागत कर रहे हैं और उसको कारगर बता रहे हैं तो ऐसे में राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी अभी भी उस पर सवाल ही उठा रही है.


अगर वह मदद कर सकते हैं तो सामने आए नहीं करना चाहते तो चुप बैठे रहें लेकिन इस तरीके के बयान ना दें. प्रवेश वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी तो खुद एक वायरस है इनको जब तक यह कोरोना वायरस खत्म नहीं हो जाता तब तक क्वॉरन्टीन सेंटर में भेज देना चाहिए.



सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों ने लॉकडाउन की सफलता पर उठाए थे सवाल


गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 22 मई को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान लॉकडाउन की सफलता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारत में लॉकडाउन असफल रहा है और आने वाले दिनों में संक्रमण और तेजी से फैलेगा. उसी बैठक में सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था के छिन्न-भिन्न होने और मजदूरों के सामने आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा था कि सरकार ने लॉकडाउन का एलान बिना किसी तैयारी के कर दिया और इस वजह से देश में ऐसे हालात बन गए हैं जहां पर मजदूर पलायन करने को मजबूर हैं, लोगों के सामने बेरोजगारी का संकट खड़ा हो गया है.


22 मई को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार की ओर से एलान किए गए 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज पर भी सवाल उठाते हुए उसको एक मायाजाल करार दिया था.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली: एंबुलेंस के रूप में ओला की 110 और उबर की 91 टैक्सियां सड़क पर दौड़ेंगी, दिल्ली सरकार का फैसला


कोरोना मरीजों के इलाज के लिये अस्पतालों में 2,954 बिस्तरें तैयार कर रही है टाटा प्रोजेक्ट्स