नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह पर सियासत गरमा गई है. इस मामले में आज बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने आतंक में धर्म ढूंढ़ा है.


रोज पाकिस्तान की पीठ सहलाती है कांग्रेस- बीजेपी


संबित पात्रा ने कहा, ‘’कांग्रेस रोज पाकिस्तान की पीठ सहलाती है, लेकिन वह हमेशा भारत की पीठ में खंजर भोंकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर का एक डीएसपी आतंकी गतिविधि में शामिल होने के कारण गिरफ्तार हुआ है. इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने वहीं किया है, जिसमें कांग्रेस निपुण है, सक्षम है, और वह है भारत पर हमला और पाकिस्तान को बचाने की साजिश.’’


दिल्ली चुनाव: AAP-BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर छिड़ी ‘मीम्स’ की जंग, आप भी देखें


कांग्रेस का काम हिंदुओं को आतंकी सिद्ध करना- बीजेपी


पात्रा ने आगे कहा, ‘’इस पूरी प्रक्रिया में कांग्रेस के अधीर रंजन ने आव देखा न ताव और मिनटों के अंदर धर्म ढूंढ लिया. आतंकवाद पर धर्म की राजनीति करना कांग्रेस की संस्कृति है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस ने मोदी जी पर हमला करते हुए उन्हें हिन्दू जिन्ना कहा था. हिंदू जिन्ना, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करना कहीं न कहीं हिंदुओं को आतंकी सिद्ध करना है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमें सिमी या इस्लामिक आतंकवाद से डर नहीं है, हमें हिंदुओं से डर है.’’


अधीर रंजन ने क्या कहा था?


गौरतलब है कि अधीर रंजन ने कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह की दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तारी को लेकर पुलवामा हमले की नए सिरे से जांच करने की मांग की है. चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अगर इत्तेफाक से दविंदर सिंह का नाम दविंदर खान होता तो आरएसएस की ट्रोल रेजीमेंट की प्रतिक्रिया ज्यादा तीखी और मुखर होती. वर्ण, मत और संप्रदाय से इतर देश के दुश्मनों की निंदा होनी चाहिए.’’





उन्होंने दावा किया, ‘‘घाटी में इस कमजोरी का खुलासा हुआ है वो हमें परेशान करने वाली है. अब सवाल यह पैदा होता है कि पुलवामा हमले के पीछे के असली गुनाहगार कौन हैं? इस मामले पर नए सिरे से जांच की जरूरत है.’’


यह भी पढें-


महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका, दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़कर 2.59% पर पहुंची


शाहीन बाग में प्रदर्शन: सड़क खाली कराने पर HC ने कहा- जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई करे पुलिस


CAA के खिलाफ केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना