नई दिल्ली: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि खालिस्तान समर्थित आंतकी पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को फंडिंग दे रहे थे और उसका प्रचार कर रहे थे. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.


बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस करने आए प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘’एक टीवी चैनल की तरफ से किए गए स्टिंग में एक आंतकवादी संगठन के सदस्य ने स्वीकार किया है कि वो पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव में प्रचार कर रहे थे और चुनाव में उन्हें फंडिंग भी की.’’ उन्होंने कहा, ‘’अरविन्द केजरीवाल जी अपनी राजनीति को साधने के लिए जिस प्रकार से देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहें है वह अक्षम्य है.’’


ट्विटर पर दिल्ली की जनता से सीएम केजरीवाल ने पूछा ये सवाल, कहा- क्या आप यही चाहते हैं?


संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’खालिस्तान समर्थित आंतकी ने टीवी स्टिंग में स्वीकार है कि आम आदमी पार्टी के माध्यम से खालिस्तानी ताकतें पंजाब और भारत तक पहुंच सकती हैं, इसीलिए हम पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को फंडिंग दे रहे थे और उसका प्रचार कर रहे थे.’’


इस दौरान संबित पात्रा ने साल 2019 के आम चुनावों में महागठबंधन को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘’भारत में महागठबंधन तो बन नहीं पा रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग का अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बन रहा है.’’


वीडियो देखें-


यह भी पढ़ें-

सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई, ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल

गिरते रुपये पर राहुल गांधी का तंज, कहा- 'इट्स नॉट ब्रेकिंग, इट्स ब्रोकेन'

म्यांमार भेजे जाएंगे 7 रोहिंग्या, सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से मना किया


फोर्ब्स ने जारी की टॉप 10 भारतीय अमीरों की लिस्ट, जानें- कौन-कौन से नाम हैं शामिल