BJP Attacks On Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाकर दर्शन करने के दौरान दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के प्रवक्ता राम कदम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर सिद्धू के मुद्दे पर स्पष्टीकरण की मांगा की है. अपने इस पत्र में राम कदम ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कार्यवाही की भी मांग की है. अपने पत्र में राम कदम ने लिखा है कि राहुल गांधी गैर जरूरी मुद्दों पर तर्कहीन और तथ्यहीन मुद्दों पर अपना पक्ष रखते हैं तो ऐसे में आप यह भी बताएं कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पाकिस्तान प्रेम का इज़हार किया और आतंकियों के संरक्षक पाकीस्तानी पीएम इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया. क्या आप सिद्धू के इमरान प्रेम का समर्थन करते हैं. 


राम कदम ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में जिक्र किया, ''देश ने आपको (राहुल गांधी) गैर जरूरी मुद्दों पर तर्कहीन और तथ्यहीन मुद्दों पर अपना पक्ष रखते देखा है. हर स्तर पर जनता आपको नकार चुकी है जिससे आपकी और आपके पार्टी की बौखलाहट को समझा जा सकता है. लेकिन कांग्रेस, देश की पुरानी पार्टी होने के नाते और आप उस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष होने के नाते देश के प्रति आपकी जिम्मेदारी बनती हैं.''




राम कदम ने अपने पत्र में लिखा, ''आपकी पार्टी के नेता व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 नवंबर 2021 के दिन करतारपुर साहिब दर्शन के दौरान अपने पाकिस्तान प्रेम का इज़हार किया और आतंकियों के संरक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया. क्या आप सिद्धू जी के पाकिस्तान और इमरान प्रेम का समर्थन करते हैं?''


राम कदम ने यह भी पूछा, ''क्या आपका, आपकी पार्टी के नेताओ पर कोई लगाम नही हैं? 48 घंटे बीत गए, आपकी तरफ से एक भी बयान नही आना, क्या सिद्धू के बयान को आपका समर्थन है? देश आपसे मांग करता है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें. क्या आप भी पाकिस्तान और आतंकी प्रेमी इमरान खान के प्रेम में डूबे हैं इसलिए आप चुप है? क्या कांग्रेस पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू से स्पस्टीकरण मांगेगी या कार्यवाई करेगी?''


Gallantry Awards 2021: विंग कमांडर अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’, सैपर प्रकाश जाधव मरणोपरांत कीर्ति चक्र’ से सम्मानित